रोहित शर्मा ने खुद की इंजरी पर दिया अपडेट, बताया क्या खेल पायेंगे पांचवा टेस्ट

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा को ओवल टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोहित ने दूसरी पारी में 127 रन ठोके और इस दौरान वह चोटिल भी हो गए। इस पारी के बाद रोहित ओवल टेस्ट में फील्डिंग के लिए नहीं उतर पाए थे। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या रोहित मैनचेस्टर टेस्ट खेल पाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के द ओवल मैदान पर टीम इंडिया की 157 रनों की जीत के बाद रोहित ने अपनी चोट को लेकर खुद अपडेट दिया है। मैन ऑफ द मैच बने रोहित ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट में खेल सकेंगे, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

भारत ने बनाई सीरीज में 2-1 की बढ़त

rohit sharma and cheteshwar Pujara oval test england scaled 1

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 12 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है और मैनचेस्टर टेस्ट भी जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी। ओवल टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। पहला टेस्ट नॉटिंघम में ड्रॉ रहा था, जबकि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद हेडिंग्ले में टीम इंडिया को पारी की हार झेलनी पड़ी, लेकिन ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें कमबैक करने में माहिर माना जाता है। ALSO READ: मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए रोहित शर्मा ने जीता सभी का दिल, कहा मै नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी है इसका सही हकदार

रोहित शर्मा ने खुद की इंजरी पर दिया अपडेट

Rohit Sharma 1

रोहित से जब इंजरी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,

‘फिलहाल मैं ठीक हूं, लेकिन फीजियो के मैसेज के हिसाब से इंजरी को हर मिनट मॉनिटर किया जाएगा।’

रोहित अगर अगला टेस्ट नहीं खेल पाते हैं, तो ऐसे में पृथ्वी शॉ या मयंक अग्रवाल में से कोई एक केएल राहुल के साथ पारी का आगाज कर सकता है। रोहित ने इस सीरीज में अभी तक चार टेस्ट की आठ पारियों में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी और दो हाफसेंचुरी शामिल हैं। रोहित ने ओवरसीज टेस्ट मैच में पहली बार सेंचुरी ठोकी।  ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 के लिए हो चूका है भारतीय टीम का चयन, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

Exit mobile version