2016 में टी20 विश्व कप जीतने वाले कप्तान डेरेन सैमी ने की भविष्यवाणी कहा इस साल ये टीम बनेगी विश्व विजेता

टी20 विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है. सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी (Daren Sammy) ने भविष्यवाणी की है कि उनकी टीम इस बार भी खिताब अपने नाम करेगी. टी20 प्रारूप में परिस्थितियों से तालमेल बैठने की क्षमता को देखते हुए सैमी ने है कि मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज अपने खिताब को बरकरार रखने में सफल रहेगा.

2016 में वेस्टइंडीज को डेरेन सैमी ने जीताया था विश्व कप

वेस्टइंडीज ने साल 2016 में टी20 विश्व कप फाइनल के आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट के लगाए चार छक्के के दम पर इंग्लैंड को हराया था. विश्व कप 2012 और 2016 में इस प्रारूप में कमान सैमी के ही हाथों थी, जिसमें वेस्टइंडीज ने ट्रॉफी अपने नाम की.

डेरेन सैमी ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के डिजिटल कार्यक्रम में कहा,

‘‘मेरे लिए इसमें दिमाग लगाने जैसा कुछ नहीं है, वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनेगी.जब आप वेस्टइंडीज को देखते हैं तो लोग कह सकते हैं कि मैं पक्षपाती लग रहा हूं, लेकिन पिछले चार (तीन) टूर्नामेंटों में हम अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे हैं, जिसमें से दो में जीत हासिल की है.’’

सैमी ने कहा,

‘‘हमारे खिलाड़ियों की क्षमता को आप देख सकते हैं. कप्तान कीरोन पोलार्ड वापस आ गए हैं, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, एविन लुईस, मैं उन लोगों की लंबी सूची बना सकता हूं तो बस अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते है.’’

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बस की बात नहीं टी20 विश्व कप जीतना

इस 37 साल के खिलाड़ी ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी यूएई और ओमान में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं. उन्होंने कहा,

‘‘जब आप इंग्लैंड की टीम को देखते है तो वे टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. विश्व कप के दो स्थल ऐसे है जहां पिचें भारत और कैरेबियाई देशों की तरह होगी. ऐसी परिस्थितियों में वे एक बार चैम्पियन बने है और एक बार उपविजेता रहे है. उनके खिलाड़ी इन परिस्थितियों से अच्छे से सामंजस्य बैठाते है.’’

उन्होंने कहा,

‘‘ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक इस खिताब को हासिल करने में नाकाम रही है. वे इसे जीतने के लिए आतुर होंगे. उनके खिलाड़ियों के पास क्षमता है, बहुत सारे खिलाड़ी है जो आईपीएल में खेलते हैं . वे इन परिस्थितियों को समझते हैं.’’

Exit mobile version