क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल खेलों की दुनिया के महाकुंभ कहे जाने वाले Olympics में अब क्रिकेट के खिलाड़ी भी अपना जलवा भी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साल 2028 में लॉस एंजेलिस में Olympics की खेल खेले जाएंगे। जिसका शेड्यूल भी जारी हो चुका है हालांकि Olympics आयोजनों मैं भी इस बात की घोषणा कर दी है कि ओलंपिक में क्रिकेट के प्रतियोगिता कब, कहां, कैसे खेले जाएंगे और साथ ही वूमेंस क्रिकेट के मेडल मुकाबला कहां होंगे।
Olympics क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक Olympics 2028 में क्रिकेट के सभी मुकाबले लॉस एंजेलिस के करीब 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर के फेयर ग्राउंड स्टेडियम में होंगे। हालांकि क्रिकेट मुकाबले का आगाज 12 जुलाई 2028 से होगा तो वही गोल्ड मेडल के मुकाबले 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे बता देंगे। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के मैच का रोमांच कुल मिलाकर 16 दिन देखने को मिलेगा। हालांकि इस दौरान यह देखना भी दिलचस्प होगा कि कौन सी दो मेंस और वूमेंस कैटेगरी की टीम गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहती है।
मेंस और वूमेंस वर्ग में खेलेंगे 6-6 टीमें
2028 ओलंपिक में क्रिकेट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें मेंस के साथ-साथ वूमेंस की टीम भी भाग लेने वाली है। दोनों ही वर्गों मैं 6-6 टीम में हिस्सा ले रही हैं हालांकि शेड्यूल के मुताबिक लगभग हर दिन डबल हेडर यानी कि एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि 14 और 21 जुलाई को कोई भी मुकाबला नहीं होगा। महिला वर्ग का मेडल मुकाबला 20 जुलाई को होगा। जबकि पुरुष का फाइनल और मेडल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा। बता दें कि हर टीम में 15-15 खिलाड़ी होंगे यानी कुल मिलाकर 90 खिलाड़ी ओलंपिक का हिस्सा बनेंगे।
इस मैदान पर खेले जाएंगे ओलंपिक क्रिकेट के मुकाबला
बता दे कि ओलंपिक 2028 में क्रिकेट मैच दक्षिणी कैलिफोर्निया के पोमेना के फेयर ग्राउंड में खेले जाएंगे। पोमेना कोई भी एक स्थित क्रिकेट का मैदान नहीं है। अस्थाई तौर पर क्रिकेट स्टेडियम के लिए तैयार किया जाएगा। मंगलवार को आयोजित समिति ने इस बात की घोषणा की है। हालांकि पोमेना में फेयर ग्राउंड जिसे फेयर फ्लेक्स के रूप में जाना जाता है। यह लॉस एंजेलिस में लगभग 50 किमी पूर्व में है। 500 एकड़ का इवेंट कंपलेक्स है जिसमें साल 1922 में लॉस एंजिल्स काउंटी गैर की मेजबानी की थी।