Posted inक्रिकेट, न्यूज

Chris Gayle ने चुनी ऑल टाइम IPL 11, पांच बार विजेता रोहित शर्मा को नहीं दी जगह, ओने साथ इस भारतीय को चुना ओपनर

Chris Gayle ने चुनी ऑल टाइम IPL 11, पांच बार विजेता रोहित शर्मा को नहीं दी जगह, ओने साथ इस भारतीय को चुना ओपनर
Chris Gayle ने चुनी ऑल टाइम IPL 11, पांच बार विजेता रोहित शर्मा को नहीं दी जगह, ओने साथ इस भारतीय को चुना ओपनर

T20 क्रिकेट की दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रह चुके Chris Gayle ने अपने आईपीएल करियर में कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के साथ-साथ पंजाब के लिए खूब चौके और छक्के उड़ाए हैं। उन्होंने 142 मैचों के दौरान 4965 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 148.97 का रहा है। उनके नाम आईपीएल में 6 शतक और 31 अर्धशतक मौजूद है। इतना ही नहीं Chris Gayle दो बार ऑरेंज कैप भी जीत चुके हैं। इतने लंबे करियर के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज Chris Gayle हाल ही में अपनी ऑल टाइम आईपीएल 11 का चुनाव किया है।

Chris Gayle की टीम के ओपनिंग बैटमैन

वेस्टइंडीज की बेहतरीन खिलाड़ी Chris Gayle शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। जहां उन्होंने Chris Gayle को ऑल टाइम प्लेयिंग 11 का चयन करने के लिए कहा। उन्होंने खुद को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के अपने साथी विराट कोहली को ओपनिंग के तौर पर चुना। बता दे की कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है तो वहीं गेल ने सुरेश रैना को तीसरे और डीविलियर्स को चौथे नंबर पर चुना। हालांकि क्रिस गेल ने केएल राहुल को भी अपनी प्लेइंग 11 में शामिल किया है।

निचले क्रम में इन खिलाड़ियों को मौका

हालांकि इस दौरान Chris Gayle ने कहा कि अगर एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज की जरूरत पड़ती है तो केएल राहुल को नंबर पांच पर खिला सकते हैं। जडेजा को नंबर 6 पर जगह दी है। हालांकि विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल किया है तो वहीं क्रिस गेल की प्लेइंग इलेवन में ब्रावो को भी टीम में जगह दी गई है। क्रिस गेल हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के तौर पर शामिल नहीं किया है। बता दें की हार्दिक ने भी अपने डेब्यू के बाद आईपीएल में पांच ट्राफियां जीती हैं।

क्रिस गेल की प्लेइंग 11 में गेंदबाज

क्रिस गेल ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर सुनील नरेन को स्पिनर के तौर पर चुना है तो वही भारत के तेज गेंदबाज डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह को भी उन्होंने गेंदबाजी की कमान सौंपी है तो वही उनकी टीम में भुवनेश्वर कुमार को भी मौका दिया गया है। बुमराह और भुवनेश्वर की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाती हुई दिखाई देगी।

क्रिस गेल की ऑल टाइम आईपीएल 11

विराट कोहली, क्रिस गेल, सुरेश रैना, केएल राहुल, एबी डिविलियर्स, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वोन ब्रावो, सुनील नरेन, भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

Read More : 6 6 6 6 6 6 6….19 छक्के, 300 के स्ट्राइक से 151 रन, 34 गेंद में शतक, गेल का रिकॉर्ड तोड़ विश्वक्रिकेट को मिला नया क्रिस गेल

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...