दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में Chennai Super Kings की टीम 5 बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है। पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी ने रितुराज गायकवाड़ को अपना कप्तान बनाया तो प्लेऑफ में भी टीम नहीं जा सकी। जिसके कारण ही अब टीम ने आईपीएल 2025 की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। इस बार के मेगा ऑक्शन में चेन्नई की टीम इन खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहती है।
Chennai Super Kings इन खिलाड़ियों को करेगी टारगेट
आईपीएल 2025 के लिए Chennai Super Kings की टीम ने 5 खिलाड़ी रिटेन किए हैं। जिसमें कप्तान रितुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, मथीसा पथिराना और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है। अब इस टीम को पूरा करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास 55 करोड़ होंगे। जिस पैसे में उन्हें अभी कम से कम 13 खिलाड़ी और खरीदने होंगे।
जिससे उनकी टीम आईपीएल 2025 के लिए तैयार हो सके। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी है, जिसके कारण Chennai Super Kings की टीम मेगा ऑक्शन में सबसे पहले विदेशी खिलाड़ियो पर निवेश करेगी। जिसमें डेवॉन कॉन्वे का नाम शामिल होगा, जिनपर फ्रेंचाइजी आरटीएम का भी इस्तेमाल करने वाली है।
इनके अलावा टीम अपना मध्यक्रम सही करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल को भी खरीद सकती है। आरसीबी के फेल खिलाड़ी अक्सर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाल मचाते हुए नजर आए हैं। मैक्सवेल के साथ ही साथ फ्रेंचाइजी एडन मार्क्रम को भी खरीदने का पूरा प्रयास करने वाली है।
गेंदबाजो पर इस बार फ्रेंचाइजी का रहेगा खास ध्यान
इनके अलावा Chennai Super Kings की टीम महेंद्र सिंह धोनी के बैकअप के लिए जीतेश शर्मा को भी खरीद सकती है। जबकि खबरों की मानें टीम ऋषभ पंत को खरीद कर उन्हें अपना नया कप्तान बनाना चाहती है। जिसका हिंट जिओ सिनेमा पर खुद सुरेश रैना ने भी दिया था। बात अगर गेंदबाजी की करें तो चेन्नई सुपर किंग्स टीम मथीसा पथिराना का साथ देने के लिए मिचेल स्टार्क और मोहम्मद शमी को भी खरीद सकती है।
दोनों ही खिलाड़ी अनुभवी होने के साथ ही साथ मैचविनर भी है। चेन्नई की टीम अनुभवी खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताती है। स्पिन गेंदबाजी में Chennai Super Kings की टीम रविचंद्रन अश्विन को दोबारा अपने साथ जोड़ सकती है। इसके अलावा कम पैसों में मिचेल सैंटनर और मुस्तफिजुर रहमान को धोनी की टीम दोबारा खरीदने का पूरा प्रयास करेगी।