Posted inक्रिकेट, न्यूज

“थैंक्यू कोच… IPL 2026 से पहले इस टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाले अपने कोच का किया परमानेंट छुट्टी, ये रही वजह

IPL 2026 TROPHY

इंडियन प्रीमियर लीग की पिछले साल की विजेता टीम ने आगामी IPL 2026 से पहले बड़ा फैसला लिया है। दरअसल KKR की टीम ने अचानक से बड़ा फैसला लेते हुए अपने हेड कोच को हटा दिया है। इसके पीछे का क्या कारण है इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है। लेकिन इतना जरूर माना जा रहा है कि अंदर ही अंदर KKR टीम और हेड कोच के बीच कुछ ना कुछ कुछ भी जरूर पक रहा है।

IPL 2026 से पहले अलग हुई KKR और चंद्रकांत पंडित की राहें

IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के फ्लॉप शो के बाद टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने KKR का साथ छोड़ दिया है। दरअसल KKR ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट लिखते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि

“मिस्टर चंद्रकांत पंडित जी ने फैसला लिया है कि वह नए अवसर को तलाशना चाहते हैं। इस वजह से वह केकेआर के हेड कोच पद पर अब नहीं रहेंगे। हम उनके अतुलनीय योगदान के लिए हमेशा आभारी हैं। उनकी कोचिंग के दौरान कर ने 2024 में आईपीएल के टाइटल को अपने नाम किया था। उन्होंने एक मजबूत टीम बनाने में काफी मदद की उनकी लीडरशिप और अनुशासन का टीम पर काफी लंबे समय तक असर भी देखने को मिलेगा। हम उनका भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहते हैं।”

रहाणे की कप्तानी में निराशाजनक प्रदर्शन

इस साल IPL 2025 में KKR ने अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था। लेकिन टीम ने साल काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और आठवें नंबर पर फिनिश किया टीम ने 14 में से केवल पांच मुकाबले ही जीते हैं और 7 मुकाबले में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि टीम के पास केवल 12 ही अंक मौजूद थे और एलएसजी के पास भी 12 अंक थे, लेकिन केकेआर का रन रेट भी कम होने की वजह से टीम को काफी नुकसान हुआ।

टीम जल्दी कर सकती है नए कोच का ऐलान

चंद्रकांत पंडित को टीम के प्रदर्शन के आधार पर हटाया गया है या फिर कोई और वजह है इसके पीछे की वजह तो अभी तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अब केकेआर की टीम अपना नया हेड कोच किसे बनती है।

हालांकि अभी अगले साल के IPL में काफी लंबा समय बाकी है। लेकिन टीम में पूरे साल अपनी तैयारी करती रहती है तो जल्द से जल्द केकेआर की टीम किसी नए कोच का ऐलान जरूर करेगी।

ALSO READ: ASIA CUP 2025 में भारत के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़ टीम के स्क्वॉड से ऋषभ पंत ही नहीं ये 3 तूफानी खिलाड़ी बाहर!

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...