आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का अभी तक प्रदर्शन शानदार रहा है और भारतीय टीम ने लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ और पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टूर्नामेंट से पहले ही जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा था और उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिला. वही टीम में एक स्पिनर को भी शामिल किया. ऐसे कई देश के खिलाड़ियों की इंजरी ने बेहद परेशान कर रखा है. अब चैंपियंस ट्रॉफी में कई टीमें सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. ऐसे में यहाँ से अगर खिलाड़ी इंजरी से जूझते है तो टीम को भारी नुक्सान उठाना पड़ेगा.
सेमीफाइनल में पहुँचने के बाद लगा बड़ा झटका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल के लिए भारत और न्यूजीलैंड की जगह पक्का हो चुका है. वही ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. लेकिन सेमीफाइनल से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट घायल हो चुके है. फगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ओपनर को जांघ में चोट लग गई थी वही कप्तानी स्मिथ ने खुद कहा है कि,
“मुझे लगता है कि वह पूरी तरह फिट नहीं है. हमने देखा कि वह ठीक से मूवमेंट नहीं कर पा रहा था. अगले मैच में उसका रिकवर हो पाना मुश्किल होगा ”
ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुसीबत
ऑस्ट्रेलिया की बात करे तो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा खिलाड़ी चोटिल हो चुके है. कप्तान पैट कमिंस, जोस हेजल वुड, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श जैसे घातक खिलाड़ी पहले से बाहर है. अब एक और ओपनर बल्लेबाज बाहर हो चुका है. अब उनके जगह इस खेमें में आईपीएल खेल चुके जैक फ्रेसर मैकगुर्क को मौका मिल सकता है. लेकिन इस युवा बल्लेबाज का वनडे में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा है. ऐसे में देखने वाली बात होगी किस बल्लेबाज से ओपन करा सकती है.