चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले ही महीने में होनी है. भारतीय टीम इस मिनी वर्ल्ड कप में चैंपियंस धोनी की कप्तानी में 2013 में बना. तब से लेकर भारत अभी तक इस ट्रॉफी को जीत नहीं पाया है इस बार इसका होस्ट पाकिस्तान कर रहा है. और आयोजन से पहले भारत ने साफ़ कर दिया वह पाकिस्तान नहीं जायेगी. आख़िरकार पाकिस्तान को दुबई में भारत के मैच रखने पड़े.
भारत का पहला मैच 20 फरवरी को है बल्कि टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होना है. भारतीय टीम को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. हालाँकि आखिरी बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन पाकिस्तान था जिसने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी.
जडेजा बाहर, वरुण चक्रवर्ती- नितीश रेड्डी को मौका
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ ODI और टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दो सीरीज में कई खिलाड़ी प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टूर्नामेंट के लिए जगह बना सकते है. ऐसे में एक नाम पर चर्चा हो रही वह रविंद्र जडेजा. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था. अब उनका पता चैंपियंस ट्रॉफी से कट सकता है.
टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नितीश कुमार रेड्डी को इस टूर्नामेंट के लिए चुना जा सकता है वह एक बेहतरीन बल्लेबाजी ऑलराउंडर है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत जब हार की मोड़ पर खड़ा था तब शतक ठोका था. अब वह दुबई के लिए रवाना हो सकते है. वही वरुण चक्रवर्ती ने भी चयन के लिए दावा ठोक दिया है. हाल के टी20 सीरीज में अपना जादू बिखेरा ही उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी एक मैच 5 विकेट चटकाए. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चयन हो सकता है.
सुन्दर को मौका, बुमराह- मोहम्मद शमी को एक साथ मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में एक बुरी खबर आई है जिसमे जसप्रीत बुमराह की इंजरी के बारे में बताया गया है. बुमराह की पीठ में सुजन हो चुका है. वह इस इंजरी मार्च के पहले हफ्ते में ही फिट हो सकते है. जिसके बाद उनको प्रेक्टिस मैच भी खेलना होगा तब टीम इंडिया में शामिल होंगे. ऐसे में मोहम्मद शमी का खेलना पक्का है. शमी बुमराह की जगह लीग मैच में खेलते नजर आयेंगे. वही लीग मुकाबले में बुमराह को बाहर रहना पड़ेगा.
Champions Trophy के लिए भारतीय टीम के संभावित 17 खिलाड़ी
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती