आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 का इस बार हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट खेला गया. इस टूर्नामेंट में कई मजबूत टीमें ने हिस्सा लिया लेकिन कुछ की प्रदर्शन कुछ खास नहीं रही है और लीग मैच से बाहर होना पड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ टीम अपने नाम के अनुसार भी प्रदर्शन नहीं कर सके है. इसमें 2 बड़े टीम का नाम है. इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम जो लीग मैच के बाद बाहर हो गयी.
पाकिस्तान को भी एक मैच में जीत नसीब नहीं हुई. और Champions Trophy टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वही इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भी बुरा हाल हुआ है. वह अभी तक बिना एक मैच जीते बाहर हो चुकी है. वही अभी टीम का एक लीग मैच बाकी है. उसके पहले चौकाने वाले फैसला आ चुका है.
Champions Trophy के बीच इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान
अफगानिस्तान से मिली हार के बाद इंग्लैंड के टीम में खलबली मची हुई है. जिसके बाद एक से एक चौकाने वाले फैसले हो रहे है. हलांकि अभी इंग्लैंड का एक मैच बाकी है लेकिन वह Champions Trophy से बाहर हो चुकी है. लेकिन लिमिटेड ओवरों में बटलर की कप्तानी में पिछले कुछ समय से इंग्लैंड की टीम बुरी तरह से संघर्ष करती हुई दिखी है. यही कारण है कि अब उन्होंने बीच टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. इससे पहले भारत ने टी20 में 4-1 से हराया था. वही वनडे 3-0 से सफाया किया था. और अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy ) में भी हार मिली थी. इसलिए टीम में खलबली मची हुई है.
बटलर ने यह टीम के लिए सही फैसला है
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले जोस बटलर कोच ब्रेंड मैकुलम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। इस घोषणा के साथ बटलर ने कहा, ‘यह मेरे और टीम के लिए सही निर्णय है। मुझे उम्मीद है कि कोई और आकर ब्रेंडन के अच्छा काम करेगा ताकि टीम को वापस उसी स्थिति में लाए जो पहले थी। यह टूर्नामेंट कप्तानी के लिहाज से भी काफी अहम था, यही कारण है कि यह निर्णय लिया गया है.’