Team India Champions Trophy 2025 Rohit Sharma

टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद अब बीसीसीआई ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि उससे ज्यादा चर्चा इस बात पर होती रहती है कि क्या टीम इंडिया (Team Insia) पाकिस्तान जाएगी या CT 2025 यूएई या श्रीलंका में खेला जाएगा। अब इससे जुड़ी बहुत बड़ी खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसके कारण पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा है।

पाकिस्तान को लगा बहुत बड़ा झटका

Champions Trophy 2025 को लेकर मौजूदा समय में चर्चा तेज हो गई है। दरअसल यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित होना है। जहाँ पर बीसीसीआई ने भारतीय टीम को भेजने से मना कर दिया है। जिसके कारण आईसीसी के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। पहले खबर आई की CT ट्रॉफी तो पाकिस्तान में खेली जाएगी लेकिन भारत के मुकाबले यूएई में आयोजित हो सकती है।

अब खबरें आ रही है कि पूरा टूर्नामेंट ही अब पाकिस्तान से बाहर जा सकता है। आईसीसी अब श्रीलंका और यूएई को एक विकल्प के रूप में देखना शुरू कर चुका है। जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बहुत बड़ा नुकसान होगा। हालांकि भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा फैसला हो सकता है। इसके पहले एशिया कप 2023 को टीम इंडिया ने श्रीलंका में ही खेलकर जीता था।

रोहित शर्मा इन नए चेहरे को देंगे टीम में मौका?

बात अगर Champions Trophy 2025 में भारत की संभावित टीम की करें तो अधिकतर नाम पहले से ही पक्के नजर आ रहे है। वनडे क्रिकेट में फिलहाल बहुत बड़ा बदलाव नहीं नजर आ रहा है। हालांकि इस टीम में अब नीतीश रेड्डी का होना तय नजर आ रहा है। वो बल्ले के साथ ही साथ गेंद से भी प्रभाव डाल सकते हैं।

वहीं तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में अब यशस्वी जायसवाल का नाम पक्का नजर आ रहा है। वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हो सकती है।

यहाँ पर देखें Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दूबे, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ALSO READ: रियान पराग कप्तान, अभिषेक शर्मा उप कप्तान, 11 खिलाड़ियों को डेब्यू, Emerging Asia Cup 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया!