new zealand cricket team Champions Trophy 2025 Squad
Champions Trophy 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, कीवी टीम को मिला नया कप्तान, 14 महीने बाद लौटा ये दिग्गज खिलाड़ी

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से हो रही है. इस बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. वहीं भारतीय टीम (Team India) अपने मैच दुबई में खेलने वाली है. इंग्लैंड ने सबसे पहले इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा की थी और अब न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने भी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने टीम की घोषणा कर दी है.

न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की कमान मिचेल सैंटनर को सौंपी है, तो 14 महीने बाद केन विलियमसन की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए न्यूजीलैंड की टीम में वापसी हुई है. केन विलियमसन ने अंतिम बार न्यूजीलैंड के लिए इस फ़ॉर्मेट में विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में खेला था.

न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान की परिस्थिति के हिसाब से है बेहद मजबूत

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की वापसी लगभग 8 सालों बाद हो रही है, आखिरी बार ये टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था, तब पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट की विजेता बनी थी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो आईसीसी टूर्नामेंट में टीम हमेशा से ही फिसड्डी रही है. न्यूजीलैंड की टीम ने 2000 में आखिरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी, तब ये टूर्नामेंट नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से खेला जाता था.

इस समय की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी मजबूत नजर आ रही है. न्यूजीलैंड की टीम में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र जैसे बल्लेबाजों को मौका दिया गया है, जो किसी भी टीम से मैच छिनने का जज्बा रखते हैं. वहीं  डेरिल मिचेल की मौजूदगी और केन विलियमसन की वापसी से बल्लेबाजी में और गहराई आ गई है.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास लॉकी फर्ग्यूसन जैसा घातक गेंदबाज मौजूदा है, वहीं नाथन स्मिथ से भी कीवी टीम को काफी उम्मीदें होंगी. वहीं बात अगर स्पिन गेंदबाजी की करें तो टीम के पास कप्तान मिचेल सैंटनर और मिचेल ब्रेसवेल जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर मौजूद हैं, जो पाकिस्तान की परिस्थितियों में घातक साबित हो सकते हैं.

Champions Trophy 2025 में न्यूजीलैंड का शेड्यूल

न्यूजीलैंड को पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश के ग्रुप में रखा गया है, जहां कीवी टीम इस टूर्नामेंट का पहला ही मैच मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ 19 फरवरी को कराची में खेलेगी, वहीं 24 फरवरी को न्यूजीलैंड का सामना रावलपिंडी में बांग्लादेश की टीम के साथ होगा.

इसके बाद 2 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम भारत के सामने होगी, भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच पाकिस्तान से बाहर दुबई में होगा. वहीं इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ पाकिस्तान की मेजबानी में त्रिकोणीय सीरीज खेलने वाली है, जिसमे न्यूजीलैंड की तरफ से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) वाली टीम ही खेलती नजर आएगी.

Champions Trophy 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवन कॉनवे, टॉम लैथम (विकेट कीपर), केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, विल यंग, ​​मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, नाथन स्मिथ, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स, विलियम ओ रोउर्के, मैट हेनरी, माइकल ब्रेसवेल.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तान के खिलाफ भी नहीं होगी वापसी, BCCI ने बताया कब होगी वापसी