Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के सबसे बड़े दुश्मन का हुआ बुरा हाल, टीम से 4 धाकड़ खिलाड़ी बाहर
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के सबसे बड़े दुश्मन का हुआ बुरा हाल, टीम से 4 धाकड़ खिलाड़ी बाहर

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही हैं जिससे पहले भारत के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक के बाद एक झटका लगता नजर आ रहा है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पांच खिलाड़ियों ने अब टीम की चिंता बढ़ा दी है, जिसमें कप्तान पैट कमिंस भी शामिल है. आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई जाने माने खिलाड़ी इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गए हैं. इसके बाद यह माना जा रहा है कि अब टीम को न केवल पांच बदलाव करने पड़ेंगे बल्कि अब यह टीम इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने से काफी दूर होती नजर आ रही है.

Champions Trophy 2025: इन खिलाड़ियों ने दिया ऑस्ट्रेलिया को झटका

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श, तेज गेंदबाज जोश हेजलेवुड, कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. स्टोइनिश ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया. वही पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं है.

एक तरफ पैट कमिंस अपने टखने की चोट से जूझ रहे हैं, वही हेजलवुड पिंडली की चोट से उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में देखा जाए तो अभी तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने इन पांच खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है लेकिन बहुत जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है.

अन्य खिलाड़ियों के पास शानदार प्रदर्शन करने का मौका

हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार था जो इस टूर्नामेंट में शानदार तरीके से वापसी करने की दावेदार थीं लेकिन अब उसके खिलाड़ियों ने ने हीं उसे धोखा दे दिया है. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयन समिति के अध्यक्ष का मानना है कि इन खिलाड़ियों के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन करने का एक शानदार मौका होगा.

वहीं दूसरी ओर टी-20 क्रिकेट में अपना फोकस बनाए रखने के लिए स्टोइनिश ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से मात्र 13 दिन पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया जो ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले साल नवंबर में आखिरी वनडे मैच खेलते नजर आए थे.

ALSO READ:IND VS BAN: रोहित-राहुल की छुट्टी, युजवेंद्र चहल की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम