चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले से भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहे है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बहुत ही बड़ा चैलेंज सामने है. भारतीय टीम को अभी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए और चैंपियंस ट्रॉफी का स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा और चयनकर्ता अजित आगरकर आये और उन्होंने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ भी वनडे टीम का ऐलान कर दिए है. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच खेलने है जो 6 फरवरी से शुरू होना है. इस सीरीज में चयनकर्ता ने जसप्रीत बुमराह के बार में बड़ा अपडेट दिया है.
भारत को लगा बड़ा झटका, बुमराह बाहर
प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय टीम को बड़ा झटका तब लगा जब इंग्लैंड के खोलाफ़ वनडे सीरीज जसप्रीत बुमराह को बाहर कर दिया गया है वही उनकी जगह हर्षित राणा को वनडे सीरीज में शामिल किय गया है. हालाँकि अजित आगरकर ने कहा कि उनको वनडे सीरीज में बेड रेस्ट बोला गया है ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा तो है लेकिन वनडे में नहीं. साथ में यह बात भी बताया कि उनके मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर आगे के फैसले लिए जाएंगे. हालाँकि उनका अगला स्कैनिंग 2 फरवरी को होना है. अगर बुमराह फिट नहीं हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भी बड़ा झटका लग सकता है.
रोहित ने बताया बुमराह की जगह अर्शदीप करेंगे लीड
वही रोहित से पूछे जाने पर बुमराह कब ताज वापसी कर सकते है तो उन्होंने कहा कि वह इस समय जसप्रीत बुमराह के बारे में निश्चित नहीं हैं, इसलिए वह ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो यह भूमिका निभा सके. इसी कारण से उन्होंने अर्शदीप सिंह को चुना है. जो चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की जगह खेल सके. अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है साथ में उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट का अनुभव भी है.