IND vs NZ TEAM INDIA SQUAD FINAL

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर को होने वाला है. इस टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने आज अपने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, तो वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक अपनी टीम की घोषणा नही की है, लेकिन उम्मीद है कि अगले 2 दिनों में भारतीय टीम (Team India) की घोषणा की जा सकती है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकती है, वहीं 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है. आइए जानते हैं 16 सदस्यीय सम्भावित टीम इंडिया (Team India) के बारे में.

IND vs NZ: रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को आराम

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए आराम दिया जा सकता है. इसके साथ ही इनकी जगह ईशान किशन, अभिमन्यु ईश्वरन और बाबा इंद्रजीत को मौका दिया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों ने अभी हाल ही में दलीप ट्रॉफी और रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इन सभी खिलाड़ियों ने अभी हाल ही के समय में शानदार प्रदर्शन किया है. अजित अगरकर इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. इसमें ईशान किशन की काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

IND vs NZ: इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकती है, जिसमे घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन और बाबा इंद्रजीत को डेब्यू का मौका दे सकती है. वहीं टीम इंडिया के टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, बाबा इंद्रजीत, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर

ALSO READ: रोहित और यशस्वी जायसवाल को आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत, 1 तो 78 की औसत से बनाता है रन