विदेश से भारत लौटी बिहार की पुष्पम प्रिया चौधरी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार थी, लेकिन बिहार की जनता ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया.पुष्पम प्रिया को बिहार की जनता ने वोट तो नहीं दिया, लेकिन बिहार की ये युवा नेता बिहारियों के हितों के लिए लगातार आवाज उठा रही है. पुष्पम प्रिया RTI की मदद से हर विभाग में खाली पदों की संख्या निकालकर नीतीश सरकार से उन्हें भरने की गुहार लगा रही हैं.
शिक्षकों की भर्ती जल्दी करने की है मांग
मा. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, आज ऑफिस समाप्ति से पहले 2 मिनट रूक जाएँ! बस एक फ़ोन, ज़रूरी है! 5 लाख ज़िंदगी ख़ुशी से झूम जाएगी!
94000 परिवार के युवक-युवतियों की शिक्षक नियुक्ति तय कर दें। सरस्वती-पूजा तक हो जाय तो विद्या-देवी की इससे बेहतर पूजा क्या होगी? #कब_होगा_काउंसलिंग
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) February 4, 2021
पुष्पम प्रिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को याद दिला रही हैं, कि 94,000 शिक्षकों की भर्ती जल्दी करा दें, जिससे की बिहार में शिक्षा का स्तर और बढ़ सकें.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने इस मामले में पहला ट्वीट करते हुए लिखा कि
आप सुबह पेपर पढ़ते हैं मा. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी। लेकिन आज आपके साथ 94000 परिवार भी बेसब्री से अख़बार पलट रहे होंगे…कहीं उनके बच्चे की टीचर नियुक्ति का डेट आ गया हो!
आज अंतिम वर्किंग डे है। बस आदेश दे दीजिए विभाग को सरस्वती-पूजा से पहले नियुक्ति की! #कब_होगा_काउंसलिंग
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) February 5, 2021
“मा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आज ऑफिस समाप्ति से पहले 2 मिनट रूक जाएँ! बस एक फ़ोन, ज़रूरी है! 5 लाख ज़िंदगी ख़ुशी से झूम जाएगी! 94000 परिवार के युवक-युवतियों की शिक्षक नियुक्ति तय कर दें। सरस्वती-पूजा तक हो जाय तो विद्या-देवी की इससे बेहतर पूजा क्या होगी?”
यह भी पढ़े: नितीश पर पुष्पम प्रिया का कटाक्ष ‘वैकेंसी निकालेंगे नहीं तो रोजगार कहां से देंगे’, JDU ने कसा तंज
वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि
आप सुबह पेपर पढ़ते हैं मा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी। लेकिन आज आपके साथ 94000 परिवार भी बेसब्री से अख़बार पलट रहे होंगे…कहीं उनके बच्चे की टीचर नियुक्ति का डेट आ गया हो! आज अंतिम वर्किंग डे है। बस आदेश दे दीजिए विभाग को सरस्वती-पूजा से पहले नियुक्ति की!
तीसरे ट्वीट में पुष्पम प्रिया ने नीतीश कुमार को ये भी याद दिलाया कि उनकी पत्नी भी एक शिक्षक रह चुकी हैं, तो उन्हें शिक्षकों के बारे में जरुर सोचना चाहिए.
मा. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, आपकी आदरणीय धर्मपत्नी जी, जो शानदार आदर्शवादी महिला थीं, एक शिक्षिका थीं! आपके संघर्ष के दिनों में वे चट्टान की तरह आपकी कवच बनी रहीं! आज आप मुख्यमंत्री हैं….
नियुक्ति को चिंतित 94000 में हज़ारों शिक्षिकाएं भी हैं। कृपया 🙏#कब_होगा_काउंसलिंग
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) February 5, 2021
“मा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, आपकी आदरणीय धर्मपत्नी जी, जो शानदार आदर्शवादी महिला थीं, एक शिक्षिका थीं! आपके संघर्ष के दिनों में वे चट्टान की तरह आपकी कवच बनी रहीं! आज आप मुख्यमंत्री हैं…. नियुक्ति को चिंतित 94000 में हज़ारों शिक्षिकाएं भी हैं। कृपया”
आज पुष्पम प्रिया ने एक और ट्वीट करते हुए फिर मुख्यमंत्री जी को याद दिलाया कि
मा. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, आज छुट्टी है, सोचने का दिन। विचार करें कि आप 94000 को सरस्वती-पूजा तक नियुक्ति दें और इन शिक्षकों ने 10 बच्चों का भी भविष्य-निर्माण का सरस्वती-संकल्प लिया तो 10 लाख होनहार नागरिक बनेंगे।
वह सुनहरा भविष्य इस रविवार आपके हाथ है!#कब_होगा_काउंसलिंग
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) February 7, 2021
जानती हूँ अधिकारी सलाह दे रहे होंगे कि नियुक्ति 2021-22 वित्तीय वर्ष में हो तो इस साल पैसे बचें! पर यह 200-250 करोड़ की ही बात है मा. मुख्यमंत्री जी! योजना मद के पैसे ग़ैर-योजना मद में देना आपके हाथ में है, और 94000 शिक्षक परिवार की ख़ुशी भी!
जानती हूँ अधिकारी सलाह दे रहे होंगे कि नियुक्ति 2021-22 वित्तीय वर्ष में हो तो इस साल पैसे बचें! पर यह 200-250 करोड़ की ही बात है मा. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी!
योजना मद के पैसे ग़ैर-योजना मद में देना आपके हाथ में है, और 94000 शिक्षक परिवार की ख़ुशी भी! #कब_होगा_काउंसलिंग
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) February 6, 2021