चारा घोटाले मामले में दोषी पाए जाने वाले लालू प्रसाद यादव की मुसीबतें कम नहीं हो पा रही है। धीरे-धीरे उनकी दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। उनकी हालत में कोई सुधार देखनो को नहीं मिल रहा है। सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक लालू प्रसाद यादव को सांस लेने में अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट हुए लालू प्रसाद को कई बीमारियों के संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है।
निमोनिया ठीक होने का डॉ. को इंतजार
डाक्टरों के अनुसार प्राथमिकता लालू के फेफड़ों के संक्रमण को ठीक करना है। डॉक्टरों की टीम चाहती है कि लालू का निमोनिया पहले ठीक हो जाए, क्योंकि लालू प्रसाद यादव पहले भी बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। डॉक्टरों को इस बात की आशंका है कि फेफड़ों पर लंबे वक्त तक संक्रमण रहने से इसका असर लालू प्रसाद यादव के हार्ट पर भी पड़ सकता है।
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव की किडनी पहले से ही खराब है और वो महज 25 फ़ीसदी काम कर रही है। लालू प्रसाद यादव कई अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, ऐसे में डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर फिलहाल नजर बनाए हुए हैं।
लालू के रिहाई की मांग शुरु
लालू प्रसाद यादव की हालत को देखते हुए बेटी रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लालू यादव की रिहाई की मांग की है। इससके लिए रोहिणी ने उन्हें खत लिखा है। रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल से खत के सिंबल के साथ ट्वीट किया है कि ‘देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र आजादी पत्र गरीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए।’
देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र “आज़ादी पत्र” ग़रीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए….
इस मुहिम से जुड़े और अपने नेता के आज़ादी के लिए अपील करे…..
जिसने हमें ताक़त दिया आज वक्त उनके ताक़त बनने का…
हम और आप बड़े साहब की ताक़त है….. pic.twitter.com/Syffr1qREj— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 25, 2021
इस मुहिम से जुड़ें और अपने नेता की आजादी के लिए अपील करें। जिसने हमें ताकत दी, आज वक्त उनकी ताकत बनने का।
जिसने हमें ताक़त दिया आज वक्त है उनके लिए ताक़त बनने का।
आइये, एक मुहिम से जुड़े और अपने नेता की आज़ादी के लिए अपील करें।
ग़रीबों के मसीहा आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी के लिए एक पत्र “आज़ादी पत्र” को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुँचाएँ।
3 बजे, प्रदेश कार्यालय,पटना#आज़ादीपत्र pic.twitter.com/DuAZtDDUEY
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2021
हम और आप बड़े साहब की ताकत हैं।’ उनके साथ बेटे तेज प्रताप ने भी आजादी पत्र जारी कर दिया है। अब देखना ये है कि लालू की रिहाई को हरी झंडी मिलती है या नहीं।