मुजफ्फरपुर पथ परिवहन निगम के प्रशासक ने लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए अगले महीने फरवरी से राजधानी समेत बिहार शरीफ, मुजफ्फरपुर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का ऐलान किया है। इन बसों को चलाने के लिए सभी रूट भी तय कर लिए गए हैं। यह बसें पूरे दिन शहर में चलाई जाएंगी और बाद में इन्हें चार्ज किया जाएगा। बता दें, यह बस जब एक बार चार्ज की जाती है, तो पूरे 6 घंटे तक चलती है।
इलेक्ट्रिक बसों के बाद चलेंगी सी एन जी बसें
बिहार पथ परिवहन निगम टाटा लीलैंड के द्वारा इन बसों की खरीदारी की जाएगी। शुरुआत में मुज़फ़्फ़रपुर बिहार शरीफ में दो दो बसें चलाई जाएंगी और पटना में 21 बसें चलेंगी। मुजफ्फरपुर पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशाेर ने जानकारी देते हुए कहा है कि,
“इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू होते ही सी एन जी बसों का भी परिचालन किए जाने की तैयारी की जा रही है”।
इस तरह प्रदूषण को नियंत्रित करने का उद्देश्य भी काफी हद तक सफल रहेगा।
जानकारी के लिये बता दें, यह बसें जेपी सेतु से हाजीपुर से लेकर पटना तक चलेगी। जिन से मुजफ्फरपुर के अलावा उत्तर बिहार के कई दिनों के लोगों को भी यात्रा में आसानी रहेग। सरकार के द्वारा वोल्वो बसें भी खरीदे जाने की योजना बनाई जा रही है। पथ परिवहन निगम के द्वारा लखनऊ दिल्ली बनारस व भूटान बॉर्डर के जय गांव तक तुरंत बसों का परिचालन किया जाएगा।
काठमांडू और जनकपुरी की बसों का होगा परिचालन
कोरोना संक्रमण के कारण सरकार के द्वारा दिये गये आदेश पर पूरे देश भर में लॉकडाउन हो गया था। लॉकडाउन हो जाने के बाद काठमांडू और जनकपुरी की बसों का भी परिचालन बंद हो गया था। इन बसों को दोबारा परिचालन करने और बॉर्डर खुलने पर बसों को शुरू करने के लिए नेपाल सरकार से बातचीत की जा रही है। सरकारों की बातचीत पूरी होते ही इन बसों को भी शुरू कर दिया जाएगा।