Bigg Boss 18: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty( का खतरों का खिलाड़ी शो अब खत्म होने वाला है, इस शो के खत्म होते ही सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) ऑन एयर हो जायेगा. इस शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं. अभी तक इस पर कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन नही आया है, लेकिन 17 कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन फाइनल तो 6 अक्टूबर को ही होगा, जब ये कंटेस्टेंट घर में एंट्री करेंगे.
सलमान खान ही करेंगे होस्ट Bigg Boss 18
बिग बॉस ओटीटी जो अभी हाल ही में सम्पन्न हुआ है, उसे अनिल कपूर ने होस्ट किया था, लेकिन ये सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहा था. शो की टीआरपी सबसे निचले स्तर पर थी. ऐसे में मेकर्स ने एक बार फिर सलमान खान की तरफ रुख किया है. इस बार सलमान खान ही इस शो को होस्ट करते हुए नजर आयेंगे.
इन 2 कंटेस्टेंट का कटा Bigg Boss 18 की लिस्ट से नाम
After Isha Koppikar, now we hear Dheeraj Dhoopar also backing out of #BiggBoss18. The reason might be makers not agreed in the end for additional demand and special clauses. However, all other names are confirmed to participate. Stay tuned! 👀 #BiggBoss18 https://t.co/CDQi1WFXyX
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) September 23, 2024
पहले चर्चा थी कि सलमान खान के बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) और धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) नजर आएंगे, खबरें ये भी थी कि ये दोनों ही इस शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट होंगे, लेकिन अब खबरें हैं कि ये दोनों ही इस साल बिग बॉस 18 में नजर नहीं आयेंगे.
मेकर्स की इनके साथ बात नही बनी. ऐसे में अब नये नाम शामिल आए हैं, आइए देखते हैं कौन से लोग इस बार बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकते हैं.
🚨 CONFIRMED CONTESTANT for #BiggBoss18 – 18 Contestants to participate in this season.
☆ Nia Sharma
☆ Shoaib Ibrahim
☆ Dheeraj Dhoopar
☆ Nyrraa Banerji
☆ Shilpa Shirodkar
☆ Meera Deosthale
☆ Sailee Salunkhe
☆ Shanthi Priya
☆ Avinash Mishra
☆ Deb Chandrima Singha Roy…— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) September 22, 2024
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में नजर आयेंगे ये 17 कंटेस्टेंट
इस लिस्ट में निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, न्यारा बनर्जी , शिल्पा शिरोडकर, मीरा देओस्थले, सैली सालुंखे, शांति प्रिया, अविनाश मिश्रा, देब चंद्रिमा सिंघा रॉय और चाहत पांडे का नाम शामिल है.
इसके अलावा कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट हैं, जिनसे मेकर्स की बात चल रही है उसमें शहजादा धामी, जान खान, करण वीर मेहरा, रित्विक धनजानी, करम राजपाल, पद्मिनी कोल्हापुरे के नाम शामिल हैं. हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.