IND vs AUS: केएल राहुल ओपनिंग, पांचवे नंबर पर रोहित, जुरेल-देवदत्त बाहर, दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI
IND vs AUS: केएल राहुल ओपनिंग, पांचवे नंबर पर रोहित, जुरेल-देवदत्त बाहर, दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार के बाद भी BGT Series 2024 के लिए रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाया गया है। हालांकि अब सीरीज शुरू होने से पहले ही कप्तान बदलने वाला है। पर्थ टेस्ट मैच से पहले हिटमैन को कप्तानी से हटाकर उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को नया कप्तान बनाया जा सकता है। चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट अब बड़ा रिस्क लेने को तैयार हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान बनने वाले हैं जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा BGT Series 2024 सीरीज के शुरूआत में टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। दरअसल वो हाल में ही दूसरे बच्चे के पिता बने हैं, जिसके कारण ही वो टीम के ट्रैवल नहीं कर सके थे। पर्थ टेस्ट मैच के दौरान वो ड्रेंसिग रूम का हिस्सा रहने वाले हैं, लेकिन वो मैदान पर नहीं नजर आयेंगे। हिटमैन जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने वाले हैं।

रोहित शर्मा के गैरमौजूद रहने पर टीम इंडिया नए कप्तान की तलाश कर रही है। जिसके कारण ही टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अब पूरी जिम्मेदारी उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को सौंपने वाले हैं। जोकि सीरीज के पहले मुकाबले में टीम की कप्तानी करने वाले हैं। हालांकि एडिलेड टेस्ट मैच से रोहित शर्मा दोबारा टीम की कमान संभाल लेंगे। जिसके बाद बचे हुए 4 मैच में वो ही लीडरशिप रोल में नजर आयेंगे।

शुभमन गिल हुए चोटिल तो वहीं केएल राहुल फिट

जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनते ही टीम इंडिया के लिए BGT Series 2024 में परेशानी और ज्यादा बढ़ने लगी है। रोहित शर्मा पहले से ही पर्थ टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं, ऊपर से अब नंबर 3 के बल्लेबाज शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं। अब ऐसे में टीम को 1 नहीं बल्कि 2 बल्लेबाजों को मौका देना पड़ेगा।

इंट्रा स्क्वाड मैच में केएल राहुल को भी चोट लगी थी, लेकिन वो अब पहले टेस्ट मैच के लिए फिट हो चुके हैं। हालांकि केएल राहुल की खराब फॉर्म भी एक परेशानी का सबब जरूर है। कप्तान जसप्रीत बुमराह इस मैच में अब नंबर 3 पर ध्रुव जुरेल को बल्लेबाजी करने का मौका दे सकते हैं। जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

ALSO READ:जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, कैमरन ग्रीन समेत ये विदेशी खिलाड़ी नही होंगे IPL 2025 का हिस्सा, आईपीएल 2027 तक बैन लगाने की तैयारी में BCCI