टीम इंडिया फिलहाल BGT Series 2024 की तैयारी के लिए पूरा जोर लगा रही है। जहाँ पर भारत के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। इंजरी के कारण नंबर 3 के बल्लेबाज शुभमन गिल अब नहीं खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार नजर आ रहा है। जिसके कारण ही अब सबकी नजर पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 पर है।
BGT Series 2024 से पहले बढ़ रहा है इंजरी का डर
ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे के बाद BGT Series 2024 में भी अब इंजरी का डर सताने लगा है। दरअसल इंट्रा स्क्वाड मैच में केएल राहुल और शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। जिसके कारण वो पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं। रोहित शर्मा भी पहले मैच का हिस्सा नहीं होने वाले हैं, जिसके कारण ही अब पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 बनाने में बड़ी दिक्कत आ रही है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल की जगह पक्की नजर आ रही है। उनके जोड़ीदार के रूप में अब देवदत्त पडिक्कल का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है। नंबर 3 पर अब युवा ध्रुव जुरेल नजर आ रहे हैं। जिसके साथ ही नंबर 4 पर विराट कोहली की नजर पक्की है। नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना ही पक्का है। नंबर 6 पर भी सरफराज खान ही खेलने वाले हैं।
गेंदबाजी में भी दिखने वाला है बड़ा बदलाव
तेज गेंदबाजी आलरांउडर के रूप नीतीश कुमार रेड्डी का रोल BGT Series 2024 में बहुत ज्यादा ही अहम रहने वाला है। वहीं स्पिन गेंदबाजी आलरांउडर के रूप में रवींद्र जडेजा का ही खेलना पक्का है। रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी जसप्रीत बुमराह ही करने वाले हैं।
इसके अलावा मोहम्मद सिराज भी पर्थ टेस्ट मैच में बहुत ही अहम रोल निभाने वाले हैं। हेड कोच गौतम गंभीर इस मुकाबले में हर्षित राणा को भी इंटरनेशनल डेब्यू होने वाला है। जोकि फिलहाल घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
यहाँ देखें पर्थ टेस्ट मैच की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।