IPL 2025 Retention Rules: आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने रिटेनशन और रिलीज के नियमो पर अंतिम मुहर लगा दी है. बीसीसीआई के फैसले से सबसे ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के फैंस खुश हैं, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बीसीसीआई से जो गुजारिश की थी, खबरों की मानें तो बीसीसीआई द्वारा उसे मान लिया गया है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्टस के अनुसार, बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिकों को इस बारे में सूचित कर दिया है कि आईपीएल 2025 में सभी फ्रेंचाइजियों को 5 रिटेंशन के साथ-साथ एक राइट टू मैच कार्ड का विकल्प दिया जायेगा. पहले सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी.
महेंद्र सिंह धोनी के पक्ष में आईपीएल गवर्निंग कमेटी और बीसीसीआई ने लिया फैसला
31 जुलाई को सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों और बीसीसीआई के बीच दिल्ली में एक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में चेन्नई सुपर किंग्स ने बीसीसीआई के सामने एक सुझाव रखा था कि जिन खिलाड़ियों ने 5 साल से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन करने की अनुमति दी जाए अब बीसीसीआई ने उनकी ये सलाह मान ली है.
ऐसे में अब ये कन्फर्म है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को चेन्नई सुपर किंग्स बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन करेगी और वो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में फ्रेंचाइजी के लिए एक बार फिर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
इस बार IPL 2025 में बढ़ेगा टीमों का पर्स वैल्यू
आईपीएल 2017 तक सभी टीमों के पास 70 करोड़ की पर्स वैल्यू होती थी, लेकिन मेगा ऑक्शन 2022 में इसे बढ़ाकर 80 करोड़ रूपये कर दिया गया था, अब खबर आ रही है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए इस पर्स वैल्यू में बड़ी बढ़त देखी जा सकती है. आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की पर्स वैल्यू 125 से 130 करोड़ के आसपास हो सकती है.
वहीं अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए बीसीसीआई 5+1 रिटेनशन नियम को मंजूरी देता है, तो ये अब तक की सबसे ज्यादा संख्या होगी, इससे पहले ये संख्या 4 की थी. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम था तो 1 खिलाड़ी को आरटीएम के जरिए खरीदा जा सकता था.
अगर आरटीएम की बात करें तो ये एक ऐसा नियम है, जिसमे जब किसी खिलाड़ी पर बोली लगाई जा रही है, तो दूसरी फ्रेंचाइजी उस खिलाड़ी पर जो हाईएस्ट बोली लगाएगी उतने कीमत में उस खिलाड़ी की पुरानी टीम वापस उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है और इसके बाद कोई दूसरी टीम इस बोली को आगे नही बढ़ा सकती है.