BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बावजूद भी इन 3 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में कभी नहीं मिलेगा मौका, बिना खेले उठाएंगे सैलरी
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बावजूद भी इन 3 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में कभी नहीं मिलेगा मौका, बिना खेले उठाएंगे सैलरी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 के लिए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट को जारी कर दिया है। इस लिस्ट में जहां श्रेयस और ईशान किशन ने अपनी वापसी कराई है तो वही युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की चांदी हुई है। लेकिन इन सबके बीच में यह बात भी सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों पर मेहरबानी जताते हुए इन्हें BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किया हैं। लेकिन टीम की स्क्वाड में शायद ही इन खिलाड़ियों को मौका मिले।

सरफराज खान

लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान का नाम इस सूची में पहले नंबर पर आता है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू दर्ज कराया था । डोमेस्टिक क्रिकेट में धुआंधार रन बनाने के बाद भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बावजूद 15 सदस्यीय टीम में देखना फैंस के लिए काफी मुश्किल भरा हो सकता है।

रजत पाटीदार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की किया पलटने वाले टीम की कप्तानी संभाल रहे रजत पाटीदार इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में भले ही इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया हो। लेकिन टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि ज्यादातर मुकाबले में यह खिलाड़ी बेंच गर्म करते हुए नजर आते हैं।

ऋतुराज गायकवाड

चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हुए सीएसके के कप्तानी संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में ग्रेड सी में शामिल किया है। ऋतुराज अक्सर डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार परफॉर्मेंस को लेकर के चर्चा में रहते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में अपने पैर जमाने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है। हर बार की तरह इस बार भी शायद ही ऋतुराज को टीम की स्क्वाड में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा।

ALSO READ:BCCI सेंट्रल कांट्रेक्ट में B या C के भी हकदार नहीं थे ये 5 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की वजह से मिल गयी करोड़ो की सैलरी