IPL 2025 Full Schedule
IPL 2025 का शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां होगा पहला मैच और किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी

आईपीएल 2025 के शेड्यूल (IPL 2025 Updated Schedule) का एक बार फिर ऐलान हो गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने आज एक बार फिर टूर्नामेंट के लिए नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इसके पहले भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को 1 हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था, लेकिन अब सीजफायर के बाद एक बार फिर टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है.

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए बीसीसीआई ने नए शेड्यूल का ऐलान किया है. इस शेड्यूल के तहत इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के बीच मैच से होगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मैच दोबारा 24 मई को खेला जाएगा.

IPL 2025 के लिए एक बार फिर हुआ शेड्यूल का ऐलान

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए बीसीसीआई ने नए शेड्यूल का ऐलान किया है. इस शेड्यूल के तहत टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत 17 मई को होगी, तो वहीं फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा.

नये शेड्यूल के मुताबिक़ सभी मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे. वहीं पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का अधूरा मैच 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा. अभी तक टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैचों के लिए वेन्यु का ऐलान नही किया गया है. वहीं सीमा से सटे पंजाब और हिमाचल प्रदेश से मेजबानी छीन ली गई है.

कुछ ऐसा है IPL 2025 के बाकि बचे मैचों का पूरा शेड्यूल

17 मई (शनिवार, शाम 7:30 बजे):
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – बैंगलोर

18 मई (रविवार, दोपहर 3:30 बजे):
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स – जयपुर

18 मई (रविवार, शाम 7:30 बजे):
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स – दिल्ली
(डबल हेडर)

19 मई (सोमवार, शाम 7:30 बजे):
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – लखनऊ

20 मई (मंगलवार, शाम 7:30 बजे):
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स – दिल्ली

21 मई (बुधवार, शाम 7:30 बजे):
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स – मुंबई

22 मई (गुरुवार, शाम 7:30 बजे):
गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – अहमदाबाद

23 मई (शुक्रवार, शाम 7:30 बजे):
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – बैंगलोर

24 मई (शनिवार, शाम 7:30 बजे):
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – जयपुर

25 मई (रविवार, दोपहर 3:30 बजे):
गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – अहमदाबाद

25 मई (रविवार, शाम 7:30 बजे):
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – दिल्ली
(डबल हेडर)

26 मई (सोमवार, शाम 7:30 बजे):
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस – जयपुर

27 मई (मंगलवार, शाम 7:30 बजे):
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – लखनऊप्लेऑफ मुकाबले:

29 मई (गुरुवार, शाम 7:30 बजे):
क्वालीफायर 1 – स्थान की घोषणा नहीं हुई

30 मई (शुक्रवार, शाम 7:30 बजे):
एलिमिनेटर – स्थान की घोषणा नहीं हुई

1 जून (रविवार, शाम 7:30 बजे):
क्वालीफायर 2 – स्थान की घोषणा नहीं हुई

3 जून (मंगलवार, शाम 7:30 बजे):
फाइनल मुकाबला – स्थान की घोषणा नहीं हुई

ALSO READ: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इन चार खिलाड़ियों को टीम में दी जाएगी जगह, विराट कोहली के संन्यास लेते ही मिले ये सबूत