Rishabh Pant LSG IPL 2025
संजीव गोयनका की नाराजगी के बीच ऋषभ पंत पर फूटा बीसीसीआई का गुस्सा, केकेआर के खिलाफ मैच से पहले सुनाई ये कठोर सजा

Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक बार फिर से अपनी वापसी को दर्ज कराया है। जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ ने हार्दिक (Hardik Pandya) की टीम को चारों खाने चित कर दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने शानदार जीत को अपने नाम किया है, लेकिन इस जीत के बाद भी लखनऊ टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।

जहां पिछले मुकाबले में टीम के खिलाड़ी दिग्वेश पर मोटा जुर्माना लगा था, तो वही मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ इस मैच के दौरान अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लपेटे में आ गए हैं।

Rishabh Pant पर लगा मोटा जुर्माना

दरअसल आईपीएल की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि

“लखनऊ टीम के कप्तान पंत पर शुक्रवार को एकाया स्टेडियम में खेले गए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला 16 वें ओवर के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए मोटा जुर्माना लगा है।”

बता दें कि आईपीएल के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4 के मुताबिक लखनऊ की टीम का पहला अपराध था। जिसकी वजह से पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

दिग्वेश राठी को मिला था डिमेरिट पॉइंट

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा लखनऊ सुपर जॉइंट्स के तेज गेंदबाज दिग्वेश राठी पर भी मोटा जुर्माना लगा था। शुक्रवार को लखनऊ बना मुंबई के मैच के दौरान उन्होंने आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन किया था। जिसके बाद खिलाड़ी के ऊपर मैच की फीस का 50% जुर्माना लगाया गया था।

बता दें कि सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत या खिलाड़ी का दूसरा लेवल 1 अपराध था। जिसके चलते उन्हें दो डिमैरिट अंक भी मिले हैं।

परफॉर्मेंस बेमिसाल लेकिन अनुशासन पर उठे सवाल

लखनऊ टीम के खिलाड़ी दिग्वेश राठी ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में अहम भूमिका निभाई और जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला लेकिन उनका सेलिब्रेशन अब उन पर काफी दिक्कत खड़ी कर रहा है। पहले मैच में भी उन्होंने यही सेलिब्रेशन किया था जिसके बाद आईपीएल की तरफ से उन्हें चेतावनी दी गई थी।

अब उन्होंने दोबारा से यही गलती की है। जिसके बाद दोबारा से उनके ऊपर कार्यवाही की है। अगर दिग्वेश फिर से इस तरीके का कोई भी उल्लंघन करते हैं तो उन्हें आईपीएल से बैन भी किया जा सकता है।

ALSO READ:ना गिल ना संजू और हार्दिक पंड्या, सबको पटखनी देकर ये खिलाड़ी होगा रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम का अगला कप्तान