Posted inक्रिकेट, न्यूज

बुमराह को बख्शने के मूड में नहीं है BCCI, इस फैसले की वजह से टेस्ट क्रिकेट से लेंगे रिटायरमेंट

बुमराह को बख्शने के मूड में नहीं है BCCI, इस फैसले की वजह से टेस्ट क्रिकेट से लेंगे रिटायरमेंट
बुमराह को बख्शने के मूड में नहीं है BCCI, इस फैसले की वजह से टेस्ट क्रिकेट से लेंगे रिटायरमेंट

BCCI : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जहां भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया तो वही सिराज ही भारतीय टीम के लिए जीत के हीरो साबित हुए। हालांकि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड की वजह से सीरीज में केवल तीन ही मुकाबला खेलते हुए दिखाई दिए और उन्होंने इस सीरीज में 14 विकेट हासिल भी किया। लेकिन अब BCCI नियम पर विचार कर रहा है कि जिसकी वजह से जल्द ही जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का विचार कर सकते हैं।

नया नियम लाएगा BCCI

दरअसल न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी BCCI और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मैनेजमेंट एक ऐसे नियम लाने के बारे में विचार कर रहा है। जिससे खिलाड़ी अपनी मर्जी से मैच का चुनाव नहीं कर सकते हैं हालांकि अक्सर देखा गया है कि वर्कलोड के चलते खिलाड़ी सीरीज में ना खेलने का फैसला लेते हैं।

बताया तो यह भी जा रहा है कि हेड कोच गंभीर और अजीत अगरकर की लीडरशिप वाली चयन समिति और मैनेजमेंट के अन्य बड़े अधिकारी इस नियम पर पूरी तरीके से एकजुट है और खिलाड़ियों को चेतावनी देने की भी बात कही गई है। तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को विशेष रूप से इस नियम का पालन करना होगा।

रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह

अगर बीसीसीआई बीसीसीआई इस नियम को लागू करती है तो जसप्रीत बुमराह सबसे पहले इस निशानी पर आ सकते हैं। दरअसल बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 5 मातु की टेस्ट सीरीज में केवल तीन मुकाबले ही खेलते हुए नजर आए। 140 से 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं लेकिन मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में बुमराह अपने शरीर से परेशान दिखाई दिए जिसके कारण उनकी औसत स्पीड घटकर 130 से 135 किमी प्रति घंटा रह गई।

नया नियम बढ़ाएगा बुमराह की परेशानी

आगामी सीरीज में जसप्रीत बुमराह हम मौके पर टीम इंडिया के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो यह नया नियम उनकी परेशानी को बढ़ा सकता है। इतना ही नहीं बीसीसीआई इस नियम को अगर शक्ति से लागू करती है तो बुमराह जल्द ही अपने टेस्ट करियर पर अंतिम फैसला ले सकते हैं जसप्रीत बुमराह ने अभी तक भारत के लिए 48 टेस्ट मैच खेलते हुए 219 विकेट चटकाए हैं।

Read More : एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने फाइनल किए ओपनर, ये 2 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे पारी की शुरुआत

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...