आईपीएल के बीच टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, 3 साल बाद हुई टीम में इस खिलाड़ी की वापसी, अब विपक्षी की खैर नहीं
आईपीएल के बीच टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, 3 साल बाद हुई टीम में इस खिलाड़ी की वापसी, अब विपक्षी की खैर नहीं

भारत में इस समय पूरी दुनिया की पसंदीदा T20 इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिस देश के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी काफी पसंद करते हैं। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जिंबॉब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है। दरअसल पहले टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद बांग्लादेश ने अपने खेमे में बड़े बदलाव किए हैं। जिसमें 3 साल के बाद एक ऐसे धाकड़ बल्लेबाज को टीम में मौका दिया गया है जो जिंबॉब्वे के गेंदबाजों की कमर तोड़ता हुआ दिखाई देगा। कौन है यह खिलाड़ी लिए जानते हैं

अनामुल हक की टेस्ट क्रिकेट में वापसी

बांग्लादेश के खिलाड़ी अनामुल हक ने 2 जून 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। जिसके बाद वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें दोबारा से टीम में मौका मिला है। उन्होंने हाल ही में ढाका प्रीमीयर लीग में ढाकाप्रीमियर लीग में गाजी ग्रुप की तरफ से खेलते हुए लगातार शतक लगाए हैं जिसके बाद टीम में उनका चयन किया गया है।

दूसरे टेस्ट से इन खिलाड़ियों को किया बाहर

बांग्लादेश ने जिंबॉब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम के दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया है। बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और तेज गेंदबाज नाहिद राणा को बाहर कर दिया है। पहले टेस्ट में बांग्लादेश का निराशाजनक प्रदर्शन के कारण हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम ने यह बड़े बदलाव किए हैं।

बांग्लादेश की 15 सदस्य टीम

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, अनामुल हक, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम अंकोन, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद और तंजीम हसन साकिब।

ALSO READ:आईपीएल 2025 में भले जमकर गरज रहा हो इन खिलाड़ियों का बल्ला, मगर 2027 से पहले टीम इंडिया में नहीं मिलेगा डेब्यू का मौका