भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वाइट बॉल क्रिकेट में काफी अच्छे लय में दिखाई दे रही है। हाल ही में टीम ने चैंपियंस का खिताब अपने नाम किया है। इसी के साथ ही उससे पहले T20 विश्व कप का खिताब भी जीत कर आए थे। आने वाले समय में फिर टीम काफी बड़े-बड़े दौरे करने वाली है।
जिसमें पहले इंडिया क्रिकेट टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी उसके बाद इस साल के अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करने वाली है। बांग्लादेश दौरे को सत्रों से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है जिसमें यह पता चला है कि बांग्लादेश दौरे के लिए संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में जानकारी देते है कि आखिर संजू सैमसन की जगह पर टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाने वाला है।
संजू सैमसन की जगह यह खिलाड़ी टीम में होगा शामिल :
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश दौरे के लिए संजू सैमसन की जगह पर एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है जो इस IPL 2025 के सीजन में काफी कमाल मचा रहा हैं। बता दें कि हम जिस खिलाड़ी कि बात करें रहे हैं वह SRH टीम का ओपनर बल्लेबाज प्रियांश है। जो कि इंडिया कि टीम में डेब्यू कर सकते हैं।
इस लिए संजू को किया गया टीम से बाहर :
दरअसल बीते कुछ समय से लगातार संजू सैमसन इंजरी से परेशान हैं। इसके लिए वह कई सारे मुकाबलो में शामिल नहीं हो पाए है। इसी के साथ ही IPL 2025 का सीजन भी संजू के लिए कुछ खास नहीं रहा है। उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है। इस लिए भी चयनकर्ता संजू को टीम से बाहर कर सकते हैं।
IPL 2025 सीजन के प्रियांश के आंकड़े :
IPL 2025 सीजन में प्रियांश आर्या ने कुल 12 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में उन्होंने 29.66 के औसत से कुल 356 रन बनाए है। इन मुकाबलों में इन्होंने 1 शतक और 1अर्धशतक भी अपने नाम किया है।