Babar Azam
बड़ी खबर: चैम्पियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने उठाया बड़ा कदम, बाबर आजम को किया गया परमानेंट टीम से बाहर

Babar Azam: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) मेजबान होने के बावजूद 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से 23 फरवरी को बाहर हो गई, इस दौरान पाकिस्तान की टीम को अपने शुरुआती दोनों मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बार पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी (PCB) ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं, जिसके बाद अब टीम से कुछ बड़े खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी है.

Babar Azam की हुई टी20 टीम से छुट्टी

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल बाबर आजम (Babar Azam) को पीसीबी ने टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. न्यूजीलैंड की टीम अभी हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर थी.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 3 टी20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, इसके लिए पाकिस्तान की टीम एक नई टीम का चुनाव करने में लगी हुई है. पाकिस्तान की टीम का जिस तरह का प्रदर्शन आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में रहा है उसके बाद पाकिस्तान की जगहंसाई हुई और अब पाकिस्तान का टीम मैनेजमेंट टीम में बड़े बदलाव करने का सोच रही है.

रिपोर्ट्स की मानें तो बाबर आजम (Babar Azam) की टी20 टीम से छुट्टी की जा रही है, वहीं वनडे में भी अभी उन्हें मौक मिलेगा या नही इस पर अभी कोई अधिकारिक फैसला नही आया है. हालांकि बाबर आजम (Babar Azam) का टीम में न होना पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर नही होगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे नीचे रही पाकिस्तान

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम मेजबान थी और पाकिस्तान की टीम को भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में रखा गया था. पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेला, जहां न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी.

इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान का सामना भारतीय टीम के साथ हुआ, जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी और लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई, इसके बाद उसका मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होना था, जो बारिश की वजह से रद्द हुआ और पाकिस्तान टीम 3 मैचों में 1 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के अंतिम स्थान पर थी.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया से हैं भयभीत, कहा “उन लोगों का इतिहास रहा है…