Babar Azam
Babar Azam speaks after loose

Babar Azam: पाकिस्तान टीम के लिए गुरुवार का दिन क्रिकेट इतिहास में बेहद ही खराब दिन रहा। टीम को टी20 विश्व कप में यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पाकिस्तान की फिल्डिंग और गेंदबाजी बेहद ही खराब रही। टीम के इस प्रदर्शन से कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बेहद ही नाखुश नजर आए।

Babar Azam: पहले 6 ओवर का फायदा नहीं उठा पाए

मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बात करते हुए कहा कि बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवरों में हम इसका फ़ायदा नहीं उठा पाए। लगातार दो विकेट हमेशा आपको बैकफुट पर ले जाते हैं, एक बल्लेबाज़ के तौर पर आपको आगे बढ़कर साझेदारी बनाने की ज़रूरत होती है। हम पहले 6 ओवरों में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे स्पिनर भी बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए, इसलिए इन चीज़ों ने हमें नुकसान पहुंचाया। बहुत मुश्किल, इसका पूरा श्रेय यूएसए को जाता है, उन्होंने तीनों विभागों में हमसे बेहतर खेला। पिच में थोड़ी नमी थी, यह दो-तरफ़ा भी थी। एक पेशेवर के तौर पर आपको परिस्थितियों का आकलन करने की ज़रूरत होती है।

सुपर ओवर में आमिर ने की खराब गेंदबाजी

स्कोर टाई होने के बाद मैच सुपर ओवर में गया। जहां पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 7 गेंद वाइड सहित 9 रन एक्स्ट्रा दिए। जिसके कारण यूएसए की टीम ने सुपर ओवर में 18 रन बनाए। टीम की ओर से ए जोन्स ने 6 गेदों पर 11 रन बनाए और टीम को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया।

जवाब में सौरभ नेत्रवलकर की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान मात खा गया। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया। इसके बाद दूसरी पर इफ्तिखार अहमद ने चौका ठोका। तीसरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद आउट हो गए। चौथी गेंद वाइड चली गई। पांचवीं गेंद पर बाई से चौका आया। अब आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी, लेकिन शादाब खान सिर्फ एक रन ही ले पाए और यूएसए की टीम ये मुकाबला जीत गई।

ALSO READ:ICC T20 WORLD CUP: आईपीएल में फ्लॉप देश के लिए हिट, हार्दिक पांड्या ने बताया क्यों देश के लिए खेलते ही फॉर्म में आये