Team India vs BAN: मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट के समापन के बाद भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। आईपीएल के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (England Cricket Team) के दौरे के बाद ही बांग्लादेश का दौरा भी करना है। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
अल्लाह की बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का यह दौरा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी प्रियांशु और आयुष को नहीं बल्कि इन तीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
यश दयाल को मिल सकता है Team India में डेब्यू
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाड़ी यश दयाल का आता है। टीम के लिए महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छी गेंदबाजी करने वाले यश का सीएसके के खिलाफ आखिरी में 15 रनों के बचाव करने के साथ-साथ धोनी का विकेट लेना भी शामिल है। जिसके चलते आरसीबी ने प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का किया था।
ऐसे में उनकी गेंदबाजी को देख बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में टीम इंडिया में मौका दे सकती है। यश ने अभी तक 11 मैचों में 10 विकेट लिए हैं
प्रभसिमरन सिंह
मौजूदा समय समय में पंजाब की तरफ से आईपीएल का हिस्सा बने प्रभसिमरन सिंह का नाम इस लिस्ट में शामिल है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
हाल ही में और लखनऊ के खिलाफ 48 गेंद में 91 रनों की पारी खेलकर उन्होंने सबको हैरान कर दिया था। उनकी इस पारी में 6 चौके और साथ छक्के भी शामिल है। बता दें कि प्रभु सिमरन ने अब तक 11 मुकाबले में 437 रन बनाए हैं।
सुयश शर्मा
2025 की आईपीएल में ऑक्शन में आरसीबी ने इस खिलाड़ी को 2.7 करोड़ रुपए देकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया था। लेकिन उन्हें सीजन की शुरुआत में ही चोट लग गई थी। जिसके कारण वह टीम का हिस्सा काफी समय बाद बने, लेकिन उन्होंने उसके बावजूद भी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मैच खेले।
पंजाब के खिलाफ सुयश ने 26 रनों के नुकसान पर दो विकेट लिए और आईपीएल 2025 में अब तक 10 मुकाबला खेल कर यह खिलाड़ी 4 विकेट ले चुके हैं।