delhi capitals

आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब बस 3 महीने का समय बचा हुआ है. आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमो ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हालाँकि आईपीएल 2025 में 4 ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अभी तक कप्तान के नाम का ऐलान नही किया है. आईपीएल 2025 के लिए अभी हाल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अभी अपने कप्तान के नाम का ऐलान किया है. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना कप्तान नियुक्त किया है.

अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान की जरूरत है. आईपीएल 2025 के पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज करने का फैसला किया था. हालाँकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने की कोशिस की, लेकिन ऐसा नही हो सका और अब रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी ने नया कप्तान चुन लिया है.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को खरीदने की किया कोशिस

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में जब ऋषभ पंत का नाम आया तो दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने की पूरी कोशिस की, फ्रेंचाइजी ने उनके उपर आरटीएम भी लगाया, लेकिन लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने जब 27 करोड़ रूपये की कीमत लगाई तो दिल्ली कैपिटल्स ने हाथ खिंच लिया और ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंटस ने आईपीएल की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

अब ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को नये कप्तान की जरूरत है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल और फाफ डू प्लेसिस को खरीदा है, जो आईपीएल 2024 में क्रमश: लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान थे, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी किसी और को ही अपना कप्तान चुन सकती है.

अक्षर पटेल हो सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के नये कप्तान

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत की जगह पर अक्षर पटेल (Axar Patel) करते हुए नजर आ सकते हैं. अक्षर पटेल को अभी हाल ही में भारतीय टी20 टीम का भी कप्तान नियुक्त किया गया है. ऐसे में अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी अक्षर पटेल को ही आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान बनाना चाहती है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक

“अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान बनाया जा सकता है. फ्रेंचाइजी केएल राहुल को फिलहाल कप्तानी सौंपने के मूड़ नें नहीं दिख रही है.”

ALSO READ:बुमराह-कुलदीप की वापसी, केएल राहुल-श्रेयस को बड़ा मौका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल