मौजूदा समय में सभी टीमें इस महीने 9 तारीख से होने वाले एशिया कप 2025 के लिए तैयारी में लगी हुई है। सभी टीमें पूरी कोशिश करेंगी कि इस सीजन का खिताब उनके पास आए। इसी के साथ ही सभी क्रिकेट टीमों का ध्यान ICC 2026 T20 वर्ल्ड कप पर भी है, जिसके लिए टीम तैयारी कर रही हैं।
इस वर्ल्ड कप का सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंताजार कर रहे हैं, लेकिन फैंस के लिए दुखद खबर यह है कि उनके चहेते खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नही होंगे। इसी के साथ ही हाल ही में बोर्ड ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है, तो आइए आपको भी इसके बारे में कुछ खास जानकारी देते हैं।
इन खिलाड़ियों को किया गया टीम में शामिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हम आपको जिस टीम के बारे में बताने वाले हैं, वह भारतीय क्रिकेट टीम नही बल्कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम है, जो कि न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली है। जिसके लिए बोर्ड ने हाल ही में 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ऐलान किया है।
इस सीरीज सीरीज कि शुरुआत अगले महीने यानी कि 1 अक्टूबर 2025 से होने वाली है. जिसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी जोर शोर से शुरु कर दी है।
इस खिलाड़ी की 1 साल बाद हुई वापसी
दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने बीते एक साल से टीम से बाहर रहने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस की टीम में वापसी की है। दरअसल मार्कस इस साल कि फरवरी महीने में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद स्टोइनिस टीम का हिस्सा बने हैं। वहीं मिचेल स्टार्क और कमिंस टीम का हिस्सा नही रहने वाले हैं।
दरअसल स्टार्क ने T20 प्रारुप से संन्यास ले लिया है। वहीं कमिंस की बात करते हैं तो बीते कुछ समय से चोटिल चल रहे हैं। यही कारण है कि यह दोनो ही खिलाड़ी टीम का हिस्सा नही होंगे।
न्यूजीलैंड T20 सीरीज का शेड्यूल
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने वाली 3 मैचों की T20 सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो इस सीरीज का आगाज 1 अक्टूबर 2025 को होगा, वहीं इसी सीरीज का दूसरा मैच 3 अक्टूबर 2025 को, तीसरा यानी कि आखिरी मैच 4 अक्टूबर को खेला जाने वाला है। यह तीनों ही मैच माउंट मॉनगनुई में खेले जाने वाले हैं।
T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बात करें तो उसमें मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर, बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।