AUS vs AFG

AUS vs AFG: टी20 विश्वकप 2024 में सभी लीग मुकाबले के बाद अब सुपर 8 मुकाबले खेले जा रहे है. इसी बीच भारतीय टीम ने जहाँ बांग्लादेश को आराम से रौंदा तो वही आज एक बड़े मुकाबले सबको चौका कर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) के खिलाफ बड़ा उल्टफेर किया है. इस मैच में वेस्ट इंडीज के सेंत विंसेंट में खेले गए एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 148 रन बना सकी. जवाब ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य के सामने अफगान गेंदबाजो के आगे ढेर हो गयी 20 रान से यह अहम मैच हार गयी.

AUS vs AFG में अफगानिस्तान के ओपनर ने जमकर बरसाए रन

AUS vs AFG मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम जबरदस्त शुरुआत मिली. दोनों ओपनर ने कंगारू गेंदबाजो की जमकर धुनाई की. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. गुरबाज ने 49 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन पूरे किए जबकि इब्राहिम ने 48 बॉल खेलकर 6 चौके लगाते हुए 51 रन बनाये. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर अफगान टीम को 6 विकेट पर 148 रन पर रोक दिया.

आईपीएल के इन 2 गेंदबाजो ने ऑस्ट्रेलिया को चटाया धुल

लक्ष्य का पीछ करने उतरी (AUS vs AFG) कंगारू टीम को अफगान गेंदबाजो ने जबरदस्त गेंदबाजी की. आईपीएल के खिलाड़ी नवीन उल हक़ और दिल्ली कैपिटल्स के गुलबदीन नाईब ने पूरा गेम पलट दिया. ऑस्ट्रेलिया को नवीन उल हक ने जोरदार झटका देते हुए ट्रेविस हेड और फिर कप्तान मिचेल मार्श को आउट कर दिया. मोहम्मद नबी ने डेविड वार्नर का विकेट चटकाया. कप्तान राशिद खान ने गुलबदीन नाईब को गेंदबाजी के लिए बुलाया और उन्होंने दो विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया. नईब ने मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड का विकेट अफगानिस्तान (AUS vs AFG) की झोली में डाला.

नवीन उल हक़ ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वही गुलबदन नायिब ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ही संघर्ष कर सके उन्होंने 41 गेंद में 59 रन की पारी खेली बाकी किसी कंगारू गेंदबाज ने 20 का अकड़ा भी नहीं छू पाए और पूरी टीम 19.2 ओवर में 127 पर ऑलआउट हो गयी.

ALSO READ:बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो की इस बेवकूफी से जीता हुआ मैच गंवा बैठी बांग्लादेश, 50 रनों से जीत सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया