ASIA CUP 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। जहां टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की बड़ी दावेदार है तो वही इस बार एशिया कप में कुल मिलाकर 8 टीम में हिस्सा ले रही है। हालांकि भारत के अलावा पाकिस्तान श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, हांगकांग और नेपाल एक साथ खेलती हुई दिखाई देगी। हालांकि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन दर्शकों को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। दरअसल ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम पाकिस्तान से एक बार नहीं बल्कि तीन बार आमने-सामने हो सकती है।
इस दिन होगा ASIA CUP 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला
दरअसल ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है तो वहीं 14 सितंबर को दोनों ही टीम में आमने सामने होगी हालांकि इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार यह मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि यह मुकाबला दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारत के समय मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच जो है मुकाबला दर्शन 7:30 बजे से देख सकते हैं।
सुपर 4 में भी आमने-सामने आ सकती हैं भारत और पाकिस्तान की टीम
दरअसल ASIA CUP 2025 की टीम में दो ग्रुप में रखी गई है। ग्रुप ए में भारत पाकिस्तान ओमान और यूएई की टीम मौजूद है तो वही ग्रुप बी में अफगानिस्तान श्रीलंका, बांग्लादेश, और हांगकांग की टीम ने अपनी जगह बनाई है। हालांकि दोनों ही ग्रुप में से दो-दो टीम में सुपर 4 में पहुंचेंगे। अगर ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान की टीम क्वालीफाई कर जाती है तो सुपर 4 में भी यह दोनों टीम में एक बार फिर से आमने सामने होगी भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई के अबू धाबी में खेला जा सकता है।
फाइनल में भी आमने-सामने आ सकती है भारत और पाकिस्तान
ASIA CUP 2025 सुपर 4 में शानदार प्रदर्शन के बाद अगर फाइनल मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम क्वालीफाई कर जाती है। तब एशिया कप 2025 में तीसरी बार इन दोनों ही टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
ASIA CUP 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह.