Asia Cup 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का फाइनल सेलेक्शन हो चुका है जहां बुमराह को बाहर करते हुए उनकी जगह पर हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को टीम में मौका मिला है. इसी साल इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे मल्टीनेशनल टूर्नामेंट खेलना हैं जिसके लिए माना जा रहा है कि बीसीसीआई बहुत जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है, जिसमें युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा जो भारत के लिए कई मौके पर मैच विनर साबित हो चुके है.
एशिया कप 2025 : अंतिम समय में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ बदलाव
जसप्रीत बुमराह के वापसी को लेकर यह उम्मीद थी कि उनकी चोट इस टूर्नामेंट से पहले ठीक हो सकती है. यही वजह है कि बीसीसीआई ने अंतिम समय तक इंतजार किया पर नतीजा उनके पक्ष में नहीं निकाला जिस कारण हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को ऐन मौके पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बदलाव करते हुए टीम में शामिल किया गया. आपको बता दे की टीम इंडिया के लिए इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में वनडे क्रिकेट खेलना शुरू किया है और बीसीसीआई को उम्मीद है कि वह इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
एशिया कप में नहीं खेलेंगे रोहित विराट
टी-20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा कर दी है और इस साल जो एशिया कप (Asia Cup 2025) खेला जाना है, वह टी-20 फॉर्मेट में होगा जिस कारण यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वही बात अगर कप्तानी की करें तो सूर्यकुमार यादव जो काफी लंबे समय से टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हैं, उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिनके नेतृत्व में भारत का प्रदर्शन शानदार है.
एशिया कप Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, रासिख सलाम और शिवम दुबे.