4 4 4 4 4 4 4 6 6.... 34 चौका 2 छक्का सहवाग के बेटे ने बल्ले से काटा गदर, नाबाद ठोका 200 रन, जुनियर सहवाग का आया कोहराम
चौका 2 छक्का सहवाग के बेटे ने बल्ले से काटा गदर, नाबाद ठोका 200 रन, जुनियर सहवाग का आया कोहराम

भारतीय क्रिकेट टीम में कई महान खिलाड़ी हुए. सचिन जहां सूझ-बुझ से खेलने के लिए जाने जाते रहे है सहवाग बेहद खतरनाक बैट्समेन और गेंदबाजो के लिए काल थे. वह पहले बॉल से चौके-छके से शुरुआत के लिए जाने जाते थे. अब वीरेंद्र सहवाग का बेटा आर्यवीर भी बल्ले से जमकर कुटाई कर रहा है. भारतीय टीम के कई महान बल्लेबाज के बेटे इस समय क्रिकेट में अपने कदम रख चुके है. द्रविड़ जैसे अहाँ बल्लेबाज का बेटा भी टीम में चयन हो चुका है. अब वीरेंद्र सहवाग के बेटे का चयन पिछले महीने में ही दिल्ली की अंडर-19 टीम में हुआ है.

34 चौका 2 चक्का ठोक सहवाग के बेटे ने मचाया हाहाकार

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने चयन के बाद जबरदस्त यादगार पारी खेली. वह  कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेल रहे है. उन्होंने मेघालय के खिलाफ खेलते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की. आर्यवीर ने लगतार दूसरे दिन तक बल्लेबाजी करते नाबाद रहे. उन्होंने मेघालय के खिलाफ 229 गेंदों पर नाबाद 200 रन बनाया. उन्होंने इस पारी में चौको की बारिश कर दी है. 34 चौका और 2 छक्का ठोका. उन्होंने इस पारी में आइदान में चारो तरफ बाउंड्री की बरसात कर दी है.

आर्यवीर की पारी ने मचाया हाहाकार

मेघयालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104.3 ओवर में ही 260 रन बनाकर ढेर हो गई. इसके बाद दिल्ली के तरफ से आर्यवीर सहवाग और अर्णव बुग्गा ने पारी की शुरुआत की. अर्णव बुग्गा भी शतक जड़ने में कामयाब रहे और 114 रन बनाकर आउट हुए. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की. इन दोनों खिलाड़ियों की दमदार पारी के चलते दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 468 रन बनाए और 208 रनों की बढ़त हासिल की. आर्यवीर की पारी मेघलाय पर भरी पड़ गयी और जबरदस्त जीत की ओर बढे है.

ALSO READ:क्या दिल्ली कैपिटल्स ने पैसे की वजह से ऋषभ पंत को किया रिलीज? हो गया खुलासा अब खुद पंत ने बताई अंदर की बात