LEGEN-Z T10 League लीग को लेकर उत्साह धीरे-धीरे अपने चरम पर बढ़ता जा रहा है 7 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के पहले सीजन का शेड्यूल भी पूरी तरीके से सामने आ चुका है। पहला मुकाबला जहां रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली और बंगाल टाइगर्स के बीच में खेला जाएगा तो वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस पूरे सीजन का आयोजन किया जाएगा । LEGEN-Z T10 League का फाइनल मुकाबला 13 अगस्त को होगा तो वही इस टूर्नामेंट के लिए बंगाल टाइगर्स ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें आरोन फिंच को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हर्शल गिब्स, रॉस टेलर, तिलकरत्ने दिलशान, इरफान पठान, यूसुफ पठान और एरोन फिंच छह फ्रेंचाइजी टीमों का नेतृत्व करेंगे
बंगाल टाइगर्स ने किया अपनी टीम का ऐलान
आगामी LEGEN-Z T10 League के लिए बंगाल टाइगर्स ने अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जहां टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच को सौंप गई है तो वही फिंच के साथ मवतन क्रिस लिन और डैनियल क्रिश्चियन, श्रीलंका के इसुरु उदाना को भी जगह दी हैं। जिंबॉब्वे के क्रिस्टोफर म्पोफू को भी शामिल किया गया है। भारतीय खिलाड़ियों में मोहम्मद मुज्तबा, मोहम्मद नाज़, सौरभ सोनी और मानस दत्ता जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
1 दिन में खेले जाएंगे तीन मुकाबले
टूर्नामेंट में सिर्फ फाइनल को छोड़कर हर दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे पहले दिन का पहला मैच शाम 5:00 से रॉयल चैलेंज दिल्ली और बंगाल टाइगर्स के बीच होगा फिर शाम 7:00 बजे दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद रात 9:00 बजे तीसरा मुकाबला खेला जाएगा 11 अगस्त तक लीग मैच होने के बाद 12 अगस्त को तीनों नॉकआउट मैच होंगे। जिसमें क्वालीफायर 1 एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 शामिल होगा। तीनों ही नॉकआउट मैच शाम 5:00 बजे 7:00 बजे और 9:00 होंगे फिर 13 अगस्त को शाम 7:00 बजे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
सामने आया मैचों का पूरा शेड्यूल
रोजाना टूर्नामेंट में तीन मुकाबले होंगे — शाम 5:00, 7:00 और 9:00 बजे से।
नॉकआउट मुकाबले – 12 अगस्त
क्वालीफायर 1: शाम 4:00 से 6:00
एलिमिनेटर: शाम 6:00 से 8:00
क्वालीफायर 2: रात 9:00 से 11:00
बंगाल टाइगर्स की पूरी टीम
एरोन फिंच (कप्तान), क्रिस्टोफर मपोफू, डैनियल क्रिश्चियन, इसुरु उदाना, सुदीप त्यागी, गौरव धीमान, मोहम्मद हुसैन, उमंग सेठी, केविन रोड्रिग्स, मोहम्मद मुज्तबा, रेफर अली, मोहम्मद नाज, सौरभ सोनी, प्रमोद कुमार, अविनाश राणा, राज शेखर मलिक, मानस दत्ता, विपिन वर्मा और प्रियांशु प्रताप.
Read More : Gautam Gambhir के कोच बनते ही चौपट हो गया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, 1 मौके को तरस रहे धोनी के ये करीबी खिलाड़ी