Arjun Tendulkar: पूरे आईपीएल सीजन में में पानी पिलाते नजर आयेंगे सचिन के बेटे, जानिए प्लेइंग 11 में मौका मिलना क्यों मुश्किल?
Arjun Tendulkar: पूरे आईपीएल सीजन में में पानी पिलाते नजर आयेंगे सचिन के बेटे, जानिए प्लेइंग 11 में मौका मिलना क्यों मुश्किल?

Arjun Tendulkar: IPL2025 की धूम मच चुकी है और इस बार मुकाबले पहले से भी ज्यादा रोमांचक हो गए हैं। टीमों की रणनीतियां बदल रही हैं, नए कप्तानों की अगुवाई में कुछ टीमें मजबूती से उभर रही हैं, तो कुछ को अभी सही संतुलन नहीं मिला है। इस बीच, मुंबई इंडियंस के युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर( Arjun Tendulkar)एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या इस बार उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा? या फिर एक और सीजन उन्हें बेंच पर ही बिताना पड़ेगा?

मुंबई इंडियंस की दमदार टीम कॉम्बिनेशन

मुंबई इंडियंस(MI)ने इस बार अपनी टीम में संतुलन का खास ध्यान रखा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह टीम पहले से अधिक आक्रामक नजर आ रही है। भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का ऐसा मिश्रण तैयार किया गया है जो इस टीम को मजबूत दावेदार बना रहा है। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी और जेसन बेहरनडॉर्फ जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद हैं, जो पहले से ही प्लेइंग-11 में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के लिए टीम में जगह बनाना बेहद मुश्किल होगा।

अनुभव की कमी

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई इंडियंस में शामिल हुए कुछ साल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक बहुत अधिक मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। 2023 में डेब्यू करने के बाद अर्जुन को आईपीएल में अब तक केवल 5 मैच खेलने का अनुभव मिला है, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं। हालांकि यह आंकड़े बुरे नहीं कहे जा सकते, लेकिन एक बड़े टूर्नामेंट में सफल होने के लिए अनुभव बहुत मायने रखता है। इस साल मुंबई की प्लेइंग-11 में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है, ऐसे में एक अनुभवहीन खिलाड़ी को प्राथमिकता देना मुश्किल होगा।

मैच-विनर की भूमिका में अभी फिट नहीं

अर्जुन तेंदुलकर एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने खेल में उस स्तर की परिपक्वता नहीं दिखाई है, जो उन्हें एक मैच विनर के रूप में स्थापित कर सके। उनकी गेंदबाजी मध्यम गति की है, जबकि बल्लेबाजी में भी कोई बड़ा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। मुंबई इंडियंस के पास पहले से ही कई बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद हैं, इसलिए अर्जुन के लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा।

मुंबई इंडियंस इस साल खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही है और उनकी प्लेइंग-11 में जगह बनाना किसी भी नए खिलाड़ी के लिए बड़ी चुनौती होगी। अर्जुन तेंदुलकर को इस बार भी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन अगर उन्हें मौका मिलता है, तो उन्हें खुद को साबित करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल 2025: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रायन रिकेलटन, दीपक चाहर, मुजीब-उर-रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपली, श्रीजिथ कृष्णन, राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर।

ALSO READ:Moen Ali ने चुनी अपनी ऑल टाइम IPL प्लेइंग XI, रोहित शर्मा समेत 3 दिग्गज को किया बाहर