रणजी ट्रॉफी में सभी खिलाड़ी इस समय खुद को साबित करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। जहाँ पर ही अब Arjun Tendulkar की टीम ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसके कारण ही घरेलू क्रिकेट के बड़े सुपरस्टार अग्नि चोपड़ा भी टीम को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। 92.11 की औसत रखने वाले चोपड़ा की टीम भी बुरी तरह से फेल हो गई।
Arjun Tendulkar की टीम हो गई सुपरहिट
अब रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मुकाबले में गोवा और मिजोरम की टीम आमने-सामने थी। जहाँ पर गोवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद उनकी टीम के लिए स्नेहल कौथनकर ने 342 गेंदो में 250 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मंथन खुटकर ने 95 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ही उनकी टीम ने 9 विकेट गंवाकर 555 रन बनाए, जिसके बाद टीम ने पारी घोषित कर दी।
हालांकि बल्लेबाजी के दौरान Arjun Tendulkar पहली ही गेंद पर जीरो पर पवेलियन लौट गए। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम बुरी तरह से फेल हो गई। टीम पहली पारी में 204 रनो पर तो वहीं दूसरी पारी में 182 रनों पर ही सिमट गई। जिसके कारण ही गोवा की टीम पारी और 169 रनों से जीत गई। गोवा की टीम के लिए पहली पारी में Arjun Tendulkar ने 2 विकेट अपने नाम किया था।
गोवा की टीम को मिली शानदार जीत
इस मैच से पहले अग्नि चोपड़ा ने 99.06 की औसत से घरेलू क्रिकेट में रन बनाया था। इस मुकाबले के पहली पारी में वो सिर्फ 1 रन ही जोड़ सके। वहीं दूसरी पारी में वो 72 रनों की पारी खेलने में सफल रहे। जिसके बाद भी उनकी टीम को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
बात अगर अग्रि चोपड़ा की करें तो उन्होंने 10 मैच की 19 पारियों में 92.11 के औसत से 1658 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है। इस तरह का रिकॉर्ड रखने के बाद भी अग्रि के बारें में फैंस Arjun Tendulkar से भी कम जानते हैं। हालांकि वो आईपीएल 2025 में बिकने को लेकर तैयार नजर आ रहे हैं।