Allah Ghazanfar IPL 2025 Mumbai Indians
अल्लाह गजनफर के मुंबई इंडियंस से बाहर होते ही चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत 4 साल बाद आईपीएल में हुई वापसी

Allah Ghazanfar: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सबसे बड़ा झटका लगा है, टीम के स्टार स्पिनर मुंबई अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) चोटिल हो गये हैं. गौरतलब है कि अल्लाह गजनफर को पिछले साल अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गये मैच के दौरान चोट लगी थी और अब 4 दिन पहले ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस बात की पुष्टि की है कि अल्लाह गजनफर को कम से कम 4 महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ेगा.

अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के साथ ही आईपीएल 2025 से भी बाहर हो चुके हैं, ऐसे में मुंबई इंडियंस ने अपने स्टार स्पिनर के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. मुंबई इंडियंस ने अल्लाह गजनफर के जगह उनके ही हमवतन खिलाड़ी को टीम में जगह दी है.

Allah Ghazanfar की जगह मुजीब उर रहमान को मौका

आईपीएल 2025 से 1 महीने पहले ही अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) के बाहर होते ही उनके ही हमवतन खिलाड़ी मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) की किस्मत खुल गई है. मुजीब उर रहमान पिछले 4 साल से आईपीएल से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी उन्होंने अपना नाम रजिस्टर कराया था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नही मिला.

मुजीब उर रहमान को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मात्र 20 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वीजा प्रॉब्लम की वजह से वो आईपीएल 2024 में हिस्सा नही ले सके थे. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीददार नही मिला था.

4 साल से आईपीएल से बाहर मुजीब उर रहमान के शानदार हैं आंकड़े

मुजीब उर रहमान ने साल 2018 में पंजाब किंग्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया, इस दौरान मुजीब उर रहमान ने पंजाब किंग्स के लिए 3 सीजन आईपीएल खेला. आईपीएल 2018 में डेब्यू साल में इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में मौका दिया, इस दौरान मुजीब उर रहमान ने 7 से कम के औसत से रन दिए वहीं 14 विकेट झटके.

3 सीजन बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया और आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन इस दौरान उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने 2 विकेट झटके. इसके बाद से उन्हें आज तक आईपीएल खेलने का मौका नही मिला.

मुजीब उर रहमान ने इस दौरान 19 आईपीएल मैचों में 19 विकेट झटके. वहीं अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 11 वनडे और 19 टी-20 मैच खेले हैं और क्रमश: 21 विकेट और 30 विकेट अपने नाम किए हैं.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी बाहर, जडेजा-अक्षर को एक साथ मौका, बांग्लादेश के खिलाफ रोहित की प्लेइंग XI फाइनल,