Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज आज केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के खिलाफ मैच से हुआ. टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 174 रन बनाए, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 175 रनों के लक्ष्य को 16.2 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.
आरसीबी से मिली हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस हार पर बात की, अजिंक्य रहाणे ने बताया कि उनकी टीम से ऐसी क्या गलती हुई जो 174 रन बनाने के बाद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
Ajinkya Rahane ने बताई कहां हुई गलती
आरसीबी से मिली हार के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस हार का जिम्मेदार अपने बल्लेबाजों को ठहराया. केकेआर ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम मात्र 174 रन ही बना सकी थी.
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मैच के बाद कहा कि
“मुझे लगा कि हम 13वें ओवर तक अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 2-3 विकेटों ने लय बदल दी. उसके बाद बल्लेबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हुए. जब मैं और वेंकी बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम चर्चा कर रहे थे कि 200-210 का स्कोर हासिल किया जा सकता है, लेकिन उन विकेटों ने लय बदल दी.”
वहीं अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आरसीबी की तारीफ़ की और अगले मैच में अपनी रणनीति में बदलाव करने की भी बात की. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस दौरान कहा कि
“थोड़ी ओस थी, लेकिन उन्होंने बल्ले से बहुत अच्छा पावरप्ले खेला. यह कुल औसत से कम था. हम 200+ के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे. हम इस खेल के बारे में बहुत अधिक नहीं सोचना चाहते, लेकिन साथ ही कुछ क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.”
अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन पर भारी पड़ी फिल साल्ट और विराट कोहली की पारी
केकेआर की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम को पहला झटका क्विंटन डी कॉक के रूप में शुरुआत में ही लग गया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने शानदार बल्लेबाजी की और केकेआर की पारी को संभाला. सुनील नरेन ने जहां 44 रनों की पारी खेली, वहीं अजिंक्य रहाणे ने अर्द्धशतक लगाया.
इसके बाद जब आरसीबी की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो फिल साल्ट और विराट कोहली ने काफी तेजी से शुरुआत किया और तेजी से रन बटोरे. फिल साल्ट ने जहां 31 गेंदों में 56 रन बनाए, वहीं विराट कोहली ने 36 गेंदो में 59 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा रजत पाटीदार ने मात्र 16 गेंदों में 34 रन बनाए. वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 5 गेंदों में 15 रन बनाकर मैच को 16.2 ओवर में ही खत्म कर दिया.