Ajinkya Rahane: भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी अभी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेलने में व्यस्त है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को इसके बाद आईपीएल (IPL) खेलना है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. केकेआर (KKR) ने आज आईपीएल 2025 के लिए नये कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपना कप्तान बनाया है.
अजिंक्य रहाणे के पास कप्तानी का अच्छा ख़ासा अनुभव है, ऐसे में फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 का ख़िताब उनके सहारे अपने नाम करने की कोशिस करेगी. अब कप्तान बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Ajinkya Rahane ने कप्तान बनने के बाद कही ये बात
आईपीएल 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को केकेआर ने कप्तान बनाया है, जिसके बाद अब अजिंक्य रहाणे ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. अजिंक्य रहाणे ने केकेआर का कप्तान बनाए जाने के बाद कहा कि
“आगामी आईपीएल सीजन में कोलकाता की अगुआई करने को लेकर मैं सम्मानित और उत्साहित हूं! चुनौती का बेसब्री से इंतज़ार है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं. कोरबो लोरबो जीतबो.”
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कोई खरीददार नही मिल रहा था, लेकिन उसके बाद केकेआर की टीम ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया और अब उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना दिया है.
Honored and excited to lead @KKRiders in the upcoming IPL season! Looking forward to the challenge and giving it our all. Korbo Lorbo Jeetbo 💪🔥 #IPL2025 https://t.co/WNTBzNmPSf
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) March 3, 2025
अजिंक्य रहाणे का कैसा रहा है प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे के लिए 2024 बेहद शानदार रहा था और इस दौरान इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में महाराष्ट्र को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताया था, वहीं काफी सालों बाद ईरानी कप पर भी कब्जा जमाया था. अजिंक्य रहाणे के बल्ले से इस दौरान रन भी खूब बरसे. अब उनके आईपीएल 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 172.48 की स्ट्राइक रेट से कुल 326 रन बनाए हैं.
वहीं इससे पहले वो आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2022 में अजिंक्य रहाणे ने केकेआर के लिए 7 मैचों में 133 रन बनाए थे.
आईपीएल 2008 से आईपीएल 2025 तक केकेआर के कप्तानों की सूचि
सौरव गांगुली
ब्रेंडन मैक्कलम
गौतम गंभीर
दिनेश कार्तिक
ओएन मॉर्गन
नीतीश राणा
श्रेयस अय्यर
अजिंक्य रहाणे