Airtel 90 Days Plan vs Jio 90 Days Plan: आज के आधुनिक युग में इंटरनेट हर आयुवर्ग के लोगों के लिए जरूरत बन चूका है, बिना इंटरनेट के न तो बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट कम्प्लीट होते हैं और न ही बड़े लोगों के ऑफिस के काम और न ही आज के समय में बिना इंटरनेट के आप मनोरंजन कर सकते हैं. ऐसे में भारत एयरटेल समेत कुछ कम्पनियां लोगों के इन्ही जरूरत को ध्यान में रखकर नये प्लान लांच करती हैं.
अब एयरटेल भी एक ऐसा प्लान लेकर आया है, जिसमे हर महीने रिचार्ज की झंझट खत्म हो गई है, इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड डाटा और कालिंग की सुविधा भी मिलेगी. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में डिटेल में.
Airtel का 90 दिनों का सबसे सस्ता प्लान Airtel 90 Days Plan
एयरटेल ने अब अपने उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर एक नया प्लान लांच किया है, जिसमे आप एक बार में 90 दिनों के लिए रिचार्ज कर सकते हैं. Airtel का सबसे किफायती 90 दिनों (यानी 84 दिनों की वैधता) का प्लान ₹719 का है. इस प्लान के साथ ग्राहकों को 1.5GB प्रतिदिन 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS प्रति दिन की सुविधा मिलती है.
Airtel 90 Days Plan की मुख्य विशेषताएँ
1. डेटा: 1.5GB प्रतिदिन (कुल 126GB डेटा)
2. कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल
3. SMS: प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS
4. Disney+ Hotstar की 1 साल की सदस्यता
5. Apollo 24|7 सर्कल में मुफ्त मेंबरशिप
6. Wynk Music की मुफ्त सदस्यता
Jio और Airtel में कौन है 90 Days Plan के मामले में बेहतर
जिओ का प्लान एयरटेल के मुकाबले सस्ता है. एयरटेल के लिए आपको 719 रूपये का भुगतान करना पड़ता है, जबकि जिओ में आपको 666 रूपये का रिचार्ज करना पड़ता है. लेकिन दोनों में अंतर ये है कि जिओ सिर्फ जिओ सिनेमा का फ्री कंटेंट उपलब्ध कराता है, जबकि प्रीमियम सर्विस नही देता है.
वहीं एयरटेल की बात करें तो एयरटेल ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी साथ में उपलब्ध कराता है. वहीं बाकी सभी सुविधा जिओ की तरह ही देता है, लेकिन जो लोग मनोरंजन प्रेमी हैं और हाईस्पीड डाटा का प्रयोग करना चाहते हैं, उन्हें एयरटेल के प्लान के साथ जाना चाहिए वो जिओ से बेहतर है.