Aiden Markram: बारबाडोस में आज भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल (ICC T20 World Cup 2024 Final) मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप का ख़िताब जीतने मैदान पर उतरेगी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए फाइनल में पहुंची है.
साउथ अफ्रीका की टीम 1975 में आईसीसी विश्व कप खेला था. हालांकि इन 49 सालों में ये पहला मौका है, जब साउथ अफ्रीका टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाया है. इस फाइनल मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है.
Aiden Markram ने भारतीय टीम को दी चेतावनी
साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram), भारत के खिलाफ फाइनल मैच के पहले प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद हुए और उन्होंने टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए साउथ अफ्रीकन कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने कहा कि
“भारत एक शानदार टीम है. पिछले कुछ वर्षों में साउथ अफ्रीका भी सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. अब ये हमारे लिए एक बड़ा अवसर है. मैच का परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन हमारी टीम मैच जीतने की जबरदस्त भूख रखती है.”
एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए आगे कहा कि
“उनकी टीम किसी भी परिस्थिति में मैच पलटने में विश्वास रखती है. इस टूर्नामेंट में हमारी टीम ने ऐसा ही करके दिखाया है. हमें विश्वास है कि हम मैच को किसी भी स्थिति से खेलकर जीत सकते हैं. हम बतौर टीम पिछले कुछ वर्षों से सफेद गेंद वाली टीम के रूप में यहां हैं. अब खिलाड़ी टीम में अपनी भूमिका समझ रहे हैं.”
आंकड़ो के आधार पर कौन है किस पर भारी
भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच मैच की बात करें तो टी20 विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 6 मैच खेले गए हैं. भारत ने टी20 विश्व कप में 4 बार साउथ अफ्रीका को हराया है. वहीं, 2 मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है.
इसके अलावा जिस मैदान पर आज मैच खेला जा रहा है, उस मैदान पर दोनों टीमों के आंकड़ो की बात करें तो दोनों टीमों ने इस मैदान पर 3-3 मैच खेले हैं, जिसमे साउथ अफ्रीका 2 बार जीती है, तो वहीं भारतीय टीम 1 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जीत सकी है.