भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई को संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को बल्कि क्रिकेट के दिग्गजों को भी बड़ा झटका दिया है। रोहित के संन्यास के बाद से ही पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। लेकिन अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। रोहित के बाद टीम इंडिया के एक और सीनियर खिलाड़ी ने संन्यास लेने का मन बना लिया है। कौन है यह खिलाड़ी लिए जानते हैं पूरी खबर।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेगा सीनियर खिलाड़ी
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद विराट कोहली को लेकर के भी बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि विराट ने बीसीसीआई को कहां है कि वह भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। जिसमें बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों ने विराट को इस फैसले पर पुनः विचार करने को कहा है।
नहीं आया विराट कोहली का जवाब
विराट कोहली ने अपना मन बनाया है और बीसीसीआई को इस बात को सूचित भी किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। क्योंकि इंग्लैंड का दौरा काफी महत्वपूर्ण है और विराट कोहली ने अब तक बीसीसीआई के इस अनुरोध पर कोई भी जवाब नहीं दिया है।
टीम इंडिया के सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं विराट
विराट कोहली का टेस्ट कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। विराट ने अपनी कप्तानी में भारत को 68 टेस्ट मुकाबला खेलते हुए 40 में जीत दिलाई है। विराट भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं । बात अगर विराट के टेस्ट करियर की भी करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 40.85 की औसत के साथ 9230 रन बनाए हैं। विराट टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक भी लगा चुके हैं और सात बार दोहरे शतक लगाने में भी कामयाब हुए हैं।
ALSO READ:रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह खिलाड़ी बनेगा नया टेस्ट कप्तान, नाम जानकर रह जाएंगे दंग