Posted inक्रिकेट, न्यूज

इंतजार हुआ खत्म! 9 साल बाद इस देश के साथ मैच खेलेगी टीम, शेड्यूल का हुआ ऐलान, यहां देखें

इंतजार हुआ खत्म! 9 साल बाद इस देश के साथ मैच खेलेगी टीम, शेड्यूल का हुआ ऐलान, यहां देखें
इंतजार हुआ खत्म! 9 साल बाद इस देश के साथ मैच खेलेगी टीम, शेड्यूल का हुआ ऐलान, यहां देखें

एशिया कप का आयोजन सितंबर के महीने में प्रस्तावित है। इसमें टीम इंडिया और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2025 के बाद अगले साल 2026 में टी-20 विश्वकप खेला जाना है। इसका आयोजन श्रीलंका और भारत में होना है। पाकिस्तान टीम इस समय विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। पाकिस्तान टीम इसके बाद यूएई में होने वाली ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान और यूएई के साथ हिस्सा लेगी।

9 साल बाद यूएई के साथ मैच खेलेगी पाकिस्तानी टीमः

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इससे पहले यूएई की टीम के साथ एक ही टी-20 मैच 2016 में खेला था। जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब 9 साल बाद पाकिस्तान टीम ट्राई सीरीज में यूएई के साथ टी-20 मैच खेलेगी। इधर 9 सालों में दोनों टीमों के बीच किसी भी फार्मेट में कोई मैच नहीं खेला गया है। पाकिस्तान और य़ूएई के बीच अभी तक 3 वनडे और 1 टी-20 मैच ही खेला गया है। 4 मैचों में पाकिस्तानी टीम ने ही जीत दर्ज की है।

ट्राई सीरीज में 3 टीमें लेंगी हिस्साः

ट्राई सीरीज में तीन टीमें अफगानिस्तान, यूएई और पाकिस्तान तीनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेंगी। इस तरह से कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद अंकतालिका में दो टीमें जो सबसे ऊपर होंगी उनके बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मैच 7 सितंबर को प्रस्तावित है। इसके बाद एशिया कप की तैयारी में सभी टीमें लग जाएंगी। पाकिस्तान और यूएई के बीच पहला मैच 30 अगस्त और दूसरा मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा। ट्राई सीरीज के लिए लाइव प्रसारण और टिकट के विवरण का ऐलान अगले कुछ दिनों में किया जाएगा। सभी मुकाबले शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

ट्राई सीरीज के लिए ये रहा शेड्यूलः

ट्राई सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 29 अगस्त को खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच यूएई और पाकिस्तान के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा। तीसरा मैच 1 सितंबर को अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेला जाएगा। वहीं चौथा मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद पांचवां मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच 4 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं छठवां मैच अफगानिस्तान बनाम यूएई 5 सितंबर को खेला जाएगा। 7 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

ALSO READ:4 4 4 4 4 4…नाइट वॉचमैन नहीं बल्लेबाज भी शर्मिंदा हो जाये, आकाशदीप ने ओवल में मचाई तबाही, भारत की बचाई लाज, बना दिया रिकॉर्ड

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...