4,4,4,4,4,4,4,6.... 34 चौके, शतक, दोहरा शतक फिर तिहरा शतक जड़ के मचाया कोहराम, आईपीएल के बीच 303 रन ठोककर रचा इतिहास
4,4,4,4,4,4,4,6.... 34 चौके, शतक, दोहरा शतक फिर तिहरा शतक जड़ के मचाया कोहराम, आईपीएल के बीच 303 रन ठोककर रचा इतिहास

क्रिकेट के मैदान में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज है। जिन्हें देख लगता है कि इन रिकॉर्ड को तोड़ पाना नामुमकिन है। लेकिन इस बात को अफगानिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज बाहिर शाह ने गलत साबित कर दिया । जब अफगानी खिलाड़ी बाहिर शाह ने ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया ।

सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी इस बल्लेबाज की तूफानी पारी देखने को मिली। आज इस कड़ी में हम आपको अफगानिस्तान के कैसे आक्रामक बल्लेबाज के बारे में बताने वाले हैं। जिसने तूफानी पारी खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने का काम किया।

मैदान पर मचाई थी तबाही

दरअसल अहमद शाह अब्दाली टूर्नामेंट के 2017 संस्करण में बूस्ट रीजन और स्पीन घेर के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस मैच की पहली पारी में बाहिर शाह ने गेंदबाजों की कमर तोड़ कर रख दी। एक के बाद एक शतक लगाते हुए तिहरा शतक जड़ने का काम किया। उन्होंने मैदान और पर 550 मिनट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाई और गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए। वहीं में 465 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 303 रनों की पारी खेली। इस खिलाड़ी की यह परी उनके करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक है।

स्पीन घेर को बाहिर शाह की मदद से मिली शानदार जीत

बात अगर इस मुकाबले की करें तो बूस्ट रीजन और स्पीन घेर के बीच खेले गए इस मैच में बूस्ट रीजन पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई हालांकि टीम ने 355 रन बनाए। जिसके बाद स्पीन घेर ने पहली पारी में बाहिर शाह के तिहरे शतक के दम पर 648 रनों की पहली पारी को घोषित किया। बाहिर शाह
नासिर खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 279 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद बूस्ट रीजन ने दूसरी पारी में 155 रन बनाए। जिसके चलते यह मुकाबला स्पीन घेर ने पारी और 138 रनों के दम पर अपने नाम किया।

खिलाड़ी के क्रिकेट आंकड़े

बाहिर शाह के क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने 47 मैचों 80 पारियां खेलते हुए 3913 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 16 अर्धशतक भी खेले हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 303 रनों का रहा है ।

ALSO READ:Riyan Parag: ‘इस हार का दोषी सिर्फ…’, जीता मैच हारने के बाद भड़के कप्तान रियान पराग, सबसे सामने हराने वाले खिलाड़ी का लिया नाम