क्रिकेट के मैदान में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं। जहां किसी खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े दिग्गजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा स्कोर स्कोरकार्ड पर टांग दिया है। क्रिकेट के मैदान में इस बार तूफान बन अफगानिस्तान के बल्लेबाज उस्मान गनी जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से महज एक ओवर में 45 रन बनाकर एक बड़ा नया रिकॉर्ड बना दिया है। क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
क्रिकेट के मैदान में उस्मान गनी का जलवा
ECS T10 England टूर्नामेंट में 1 अगस्त को लंदन काउंटी क्रिकेट क्लब और गिल्डफोर्ड के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। जहां लंदन की तरफ से ओपनिंग करने मैदान में उतरी उस्मान गनी ने गिल्डफोर्ड के गेंदबाज विल एर्नी के एक ओवर में जबरदस्त रन बटोरे। गनी ने एक ओवर में 6+ नो बॉल, 6, 4+वाइड, 6, 4+नो बॉल, 6, 0, 6, 4 के साथ 45 रन बनाने का काम किया। इस ओवर में बल्लेबाज ने जहां अकेले 42 रन बनाए तो वही तीन रन एक्स्ट्रा (2 नो बॉल और 1 वाइड के रूप में बल्लेबाज को मिल गया। हालांकि इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने एक मुकाबले में इतने रन नहीं बनाए हैं।
28 गेंद पर पूरा किया अपना शतक
28 साल के उस्मान गनी ने सिर्फ 28 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने कुल इनिंग 43 रनों की रही तो वही इस दौरान उन्होंने 17 छक्के और 11 चौक के साथ नाबाद 153 रन बनाए 355.281 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने धुआंधार रनों की पारी खेली। जहां काउंटी क्रिकेट में 10 ओवर केस मुकाबले में 226 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए।
71 रनों से हारी गिल्फोर्ड
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गिलफोर्ड की टीम बड़े लक्ष्य का सामना करने में नाकामयाब रही हो और महज 155 रन पर ही सिमट गई जिसके चलते गिलफोर्ड की टीम को 71 रनों से मुकाबले में हार मिली। इतना ही नहीं गिल्फोर्ड की टीम का कोई भी बल्लेबाज शतक ही नहीं बल्कि अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाया।