AFG vs SA, Semifinal: टी20 विश्वकप टूर्नामेंट का आज वह दिन रहा है जहाँ फाइनल के लिए के एक टीम मिल गयी. अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका (AFG vs SA) के बीच आज सेमीफाइनल खेली गयी. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड को हराया, ऑस्ट्रेलिया को हराया लेकिन सेमीफाइनल में में ऐसा नहीं हुआ और खुद एक छोटे स्कोर पर ही साउथ अफ्रीका के सामने सिमट गयी. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी ने जी जान लगा दी, अफगान का एक भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं पार कर सका. पूरी अफगान टीम 56 रन ही बना सकी. इस लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट रहते ही हासिल कर ली. और पहली बार किसी विश्वकप फाइनल में जगह बना सकी.
अफ़्रीकी गेंदबाजो के सामने 10 रन भी नहीं बना सके अफगान बल्लेबाज
AFG vs SA मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अफगान के कप्तान राशिद खान ने लिया. लेकिन यह फैसला पूरा गलत साबित हुआ और अजमतुल्लाह ओमरजई अफगानिस्तान के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए. और कोई बैटर 10 की संख्या भी नहीं छू सका. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी और नूर अली तो खाता भी नहीं खोल सके. अफगानिस्तान को अतिरिक्त के रूप में 13 रन मिले. तब जाकर 56 रन बना सका.
AFG vs SA मैच में साउथ अफ्रीका के तरफ से तबरेज शम्सी और मार्को यानसेन ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. और 3-3 विकेट हासिल किये. शम्सी ने तो महज 11 गेंदों फेंकी और उसी में 3 विकेट ले लिए.
AFG vs SA में दक्षिण अफ्रीका ने 53 गेंद में जीती मैच
AFG vs SA में अफगानिस्तान के ओर से 56 रन का लक्ष्य रखा गया. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने इस महज 53 गेंद में हासिल कर लिया. इस छोटे से लक्ष्य के 1 विकेट का ही नुकसान हुआ और 9 विकेट से मैच को जीत लिया. रीजा हेंड्रिक्स 29 और एडेन मार्करम 23 रन बनाकर नाबाद रहे. क्विंटन डिकॉक 5 रन बनाकर आउट हुए.
अब फाइनल में साउथ अफ्रीका का मुकाबला किसे होगा यह आज रात में मुहर लगा जायेगा. गुयाना में भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश होने की पूरी संभावना है ऐसे में अगर मैच रद्द भी है तो फाइनल में भारत साउथ अफ्रीका सामना करेगी.