AFG vs SA

AFG vs SA: साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच 3 मैच का वनडे सीरीज खेला जा रहा है. पहला वनडे मैच दुबई के शारजहाँ के मैदान में खेला गया. AFG vs SA के मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजो ने ग़दर मचाया. वही साउथ अफ्रीका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हुई. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

ये फैसला बेहद गलत साबित हुआ और साउथ अफ्रीका की टीम को महज 106 रन पर ऑलआउट कर दिया. जवाब में अफगानिस्तान ने इस छोटे लक्ष्य को महज 26 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. साथ में साउथ अफ्रीका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड बभी दर्ज हुआ.

AFG vs SA में अफगानिस्तान गेंदबाजो ने मचाया ग़दर

AFG vs SA में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. फिर अफगान गेंदबाजो ने इस फैसले पर पछताने को मजबूर कर दिया. साउथ अफ्रीका को 17 रन पर पहला झटका लगा फिर विकेट रुकने का नाम नहीं लिया. इसके बाद अफगान गेंदबाजो ने साउथ अफ्रीका की टीम ने 36 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट गिरा दिए. टीम को 50 रन भी बनाते हुए नहीं दिख रही थी तभी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मुल्डर अफगानी गेंदबाजों के सामने डटकर अपने पैर को जमाए रखा और बहुमूल्य 52 रनों की पारी खेली। जिसके मदद से साउथ अफ्रीका ने 106 रन बना सकी.

अफगान गेंदाबजो की तरफ से फजलहक़ फारुकी (4 विकेट) और अल्लाह गजनफर के (3 विकेट) के साथ रशीद खान ने भी (2 विकेट) चटकाए.

अफगानिस्तान ने 26 ओवर में जीता मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान (AFG vs SA) की टीम को शुरुआती झटके लगे लेकिन अफगानिस्तान टीम ने संभल कर खेलते हुए 26 ओवर में 107 रन मारकर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया. साथ में साउथ अफ्रीका की टीम के नाम वनडे इतिहास में  पावरप्ले में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

ALSO READ:सुरेश रैना ने लीक की टीम इंडिया की प्लेइंग 11, पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत